हमने अक्सर सोेना चांदी,वाहन की चोरी घटनाएं सुनी है। मगर एमपी एक में जगह अंडे की चोरी होे गई जिसकी बकायदा थाने में शिकायत की गई और पुलिस आरोपी को सरगर्मी से खोेज रही है।
मकड़ाई समाचार ग्वालियर। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एयरफोर्स में अंडे की सप्लाई करने वाले ठेकेदार निजामुददीन खान ने शनिवार कोे 4 हजार अंडे की खरीद की।इसकेे लिए एक लोडिंग वाहन भी किराए पर लिया ताकि अंडे सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा सकें। उन्होेनें किराये पर आटोे में 4000 अंडे रखवा दिए और अपने वाहन पर सवार होकर उसकेे साथ साथ चलने लगे। बीच में कहीं आगे पीछे वाहन होने का फायदा आटो चालक ने उठाते हुए अंडे सहित आटो ले भाग। जब ठेेकेदार ने देखा कि आटोे पीछे आते नही दिखा तो उसकी बहुत खोज की मगर नही मिला। परेशान ठेकेदार मुरार थाने में पहुंचकर आरोपी आटो चालक केे खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस नेे भादवि की धाराओ में मामला दर्ज कर मुुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिया है।आटो चालक का नाम मुकेेश बताया जा रहा है।