मकड़ाई समाचार हंडिया। भीषण आग में विद्युत विभाग की लापरवाही से हंडिया सहित ग्रामीण क्षेत्र बेसवा, चौकी, डुमलाय के रहवासी बिजली की अघोषित कटौती से परेशान है। जहां एक ओर लोगों को गर्मी में कहीं भी आराम नहीं मिल रहा है। वहीं बिजली कटौती ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है। बिजली कटौती का कोई समय ही निर्धारित नहीं है। विभाग मनमाने तरीके से विजली कटौती कर रहा है। दिन व रात में कई बार बिजली की कटौती की जाती है जिससे बिजली उपभोक्ताओं पर संकट सा छा गया है।
इस समय 44 डिग्री तापमान चल रहा है अभी उपभोक्ताओं को बिजली सुबह पीने के पानी भरना होता है इसके बाद दोपहर में कूलर पंखा चलाने के लिए की जरूरत होती है लेकिन इधर मनमर्जी के अघोषित कटौती कर विद्युत उपभोक्ताओं के साथ सौतेला व्वयहार किया जा रहा है,
नहीं घूम पाती पंखे की पंखुड़ी-
बेसवा के ग्रामीणों ने बताया कि हमारे यहां दिन व रात्रि में बिजली मिलती तो है लेकिन वोल्टेज बिल्कुल ऐसा मिलता है कि पंखा की पंखुड़ी भी नही घूम पाती है, जिससे ग्रामीण मच्छरों के प्रकोप से बीमार पड़ रहे है, साथ ही बिजली कटौती का कोई समय ही निर्धारित नहीं है, विभाग मनमाने तरीके से बिजली कटौती कर रहा है। दिन व रात में कई बार बिजली की कटौती की जाती है जिससे बिजली उपभोक्ताओं पर संकट सा छा गया है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की फुर्सत तक नहीं है।