ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। सुरक्षा घेरे मे दलित युवक की घोड़े पर बारात ! सुरक्षा के लिए तैनात थे 200 पुलिसकर्मी हरदा जिले की शासकीय अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं: कलेक्टर श्री सिंह हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठान को एक बर्ष पूर्ण होने पर रहटा खुर्द के ग्रामीणों ने निक... इटारसी: विहिप द्वारा राम नाम संकीर्तन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ । हरदा से नेमावर श्रद्धालुओं के लिए बनाया जाए पैदल मार्ग  जमना जैसानी फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को सौं... इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए...

अघोषित बिजली कटौती से बिजली उपभोक्ता परेशान,,, रात दिन में कई बार होती है बिजली की कटौती

मकड़ाई समाचार हंडिया। भीषण आग में विद्युत विभाग की लापरवाही से हंडिया सहित ग्रामीण क्षेत्र बेसवा, चौकी, डुमलाय के रहवासी बिजली की अघोषित कटौती से परेशान है। जहां एक ओर लोगों को गर्मी में कहीं भी आराम नहीं मिल रहा है। वहीं बिजली कटौती ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है। बिजली कटौती का कोई समय ही निर्धारित नहीं है। विभाग मनमाने तरीके से विजली कटौती कर रहा है। दिन व रात में कई बार बिजली की कटौती की जाती है जिससे बिजली उपभोक्ताओं पर संकट सा छा गया है।

- Install Android App -

इस समय 44 डिग्री तापमान चल रहा है अभी उपभोक्ताओं को बिजली सुबह पीने के पानी भरना होता है इसके बाद दोपहर में कूलर पंखा चलाने के लिए की जरूरत होती है लेकिन इधर मनमर्जी के अघोषित कटौती कर विद्युत उपभोक्ताओं के साथ सौतेला व्वयहार किया जा रहा है,

नहीं घूम पाती पंखे की पंखुड़ी-
बेसवा के ग्रामीणों ने बताया कि हमारे यहां दिन व रात्रि में बिजली मिलती तो है लेकिन वोल्टेज बिल्कुल ऐसा मिलता है कि पंखा की पंखुड़ी भी नही घूम पाती है, जिससे ग्रामीण मच्छरों के प्रकोप से बीमार पड़ रहे है, साथ ही बिजली कटौती का कोई समय ही निर्धारित नहीं है, विभाग मनमाने तरीके से बिजली कटौती कर रहा है। दिन व रात में कई बार बिजली की कटौती की जाती है जिससे बिजली उपभोक्ताओं पर संकट सा छा गया है, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की फुर्सत तक नहीं है।