ब्रेकिंग
हरदा: वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय धर्मेंद्र चौबे को भास्कर परिवार और स्थानीय पत्रकारों के द्वारा नगर पाल... कृषि अधिकारियों ने किया खाद बीज की दुकानों का निरीक्षण  Ladli bahna yojna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की मध्यप्रदेश के एक मंत्री के ड्राईवर की दबंगई ससुराल मे की पत्नि की पिटाई ,हुआ मामला दर्ज !  पूर्व सरपंच के भ्रष्टाचार में साथ न देने वाले वर्तमान आदिवासी सरपंच के हटाने की तैयारी में जुटा प्रश... आपसी रंजिश के चलते बेटी का फोटो एडिट कर उसके पिता को भेजा: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार हरदा: शराब के लिए बदमाश ने रास्ता रोककर की मारपीट, चाकू से किया हमला, घायल युवक का भोपाल में चल रहा ... हिन्दू लड़कियो को लव जिहाद में फँसाकर देह व्यापार कराने के लिए लाखो की फंडिंग, कांग्रेस पार्षद पर लगे... ई सुविधा केंद्र से न्यायालय संबंधित सभी जानकारीया प्राप्त होगी: न्यायाधीश  लखनऊ में विमान की लैंडिंग के दौरान पहिए से निकला धुना और चिंगारी! सऊदी अरब से आए विमान 250 हज यात्री...

अच्छी खबर: हरदा वनमण्डल में बनेगा डॉ राजेन्द्र प्रसाद अभ्यारण्य

मकड़ाई समाचार हरदा।
जी हां। वन विभाग के प्रस्ताव के मुताबिक हरदा वनमण्डल के 90.290 वर्ग किमी में डॉ राजेन्द्र प्रसाद अभ्यारण्य बनने के प्रस्ताव को हरी झंडी मिल गयी है।

प्रदेश सरकार द्वारा लंबे समय से वन क्षेत्रों को बढ़ावा देने की योजना चल रही थी। मध्यप्रदेश के हरदा जिले सतपुड़ा के जंगलों में अभ्यारण बनेंगे।

- Install Android App -

वन विभाग से जारी सूचना के अनुसार

ये प्रमुख अभयारण्य बढ़ेंगे

वन विभाग के प्रस्ताव के मुताबिक उत्तर सागर वनमंडल में 258.640 वर्ग किमी में डॉ. भीमराव अम्बेडकर अभयारण्य, बुरहानपुर वनमंडल में 153.588 वर्ग किमी में महात्मा गांधी अभयारण्य, श्योपुर वनमंडल के 192.897 वर्ग किमी में माधवराव सिंधिया अभयारण्य, बड़वाह-इंदौर वनमंडल के 69.691 वर्ग किमी में अहिल्याबाई होलकर अभयारण्य, सीहोर वनमंडल के 256.114 वर्ग किमी में सरदार वल्लभ भाई पटेल अभयारण्य, नरसिंहपुर वनमंडल के 72.188 वर्ग किमी में इंदिरा गांधी अभयारण्य, पश्चिमी मण्डला वनमंडल के 133.492 वर्ग किमी में राजा दलपत शाह अभयारण्य, धार वनमंडल के 4.001 वर्ग किमी में जमुना देवी अभयारण्य, हरदा वनमंडल के 90.290 वर्ग किमी में डा. राजेन्द्र प्रसाद अभयारण्य, एनवीडीए वनमंडल खंडवा / इदौर के 614.070 वर्ग किमी में ओंकारेश्वर अभयारण्य तथा गुना वनमंडल के 318.066 वर्ग किमी में राघौगढ़ अभयारण्य बनेंगे। कुल 2163.037 वर्ग किमी क्षेत्र में अभयारण्य बनेंगे।