ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 23 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। सुरक्षा घेरे मे दलित युवक की घोड़े पर बारात ! सुरक्षा के लिए तैनात थे 200 पुलिसकर्मी हरदा जिले की शासकीय अस्पतालों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं: कलेक्टर श्री सिंह हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने गेहूं उपार्जन की तैयारियों की समीक्षा की अयोध्या में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठान को एक बर्ष पूर्ण होने पर रहटा खुर्द के ग्रामीणों ने निक... इटारसी: विहिप द्वारा राम नाम संकीर्तन एवं सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ । हरदा से नेमावर श्रद्धालुओं के लिए बनाया जाए पैदल मार्ग  जमना जैसानी फाउंडेशन ने जिला प्रशासन को सौं... इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए...

अजब एमपी की गजब कहानी । मेहबूब से प्यारा मोबाईल, जहर पी लिया बोली में ससुराल नही जाऊंगी मुझे मोबाइल चाहिए

मकड़ाई समाचार छतरपुर । मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में मोबाइल प्रेम का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां मोबाइल नहीं मिलने पर एक नवविवाहिता ने जहर खा लिया। महिला ने दो टूक कह दिया है कि जब तक मुझे मोबाइल नहीं मिलेगा, तब तक ससुराल नहीं जाऊंगी। उसने बताया कि मेरे सास, ससुर, ननद सबके पास फोन है, सिर्फ मेरे पास नहीं है। हालांकि नवविवाहिता की हालत तो फिलहाल ठीक है, लेकिन उसकी इस मांग से परिजन परेशान हैं। इधर, पति ने भी कह दिया है कि वह पत्नी को मोबाइल नहीं दिलाएगा।

छतरपुर के पहरापुरवा गांव की रहने वाली ममता कुशवाहा (18) की 13 मई 2021 भगवती कुशवाहा के साथ शादी हुई थी। उसने बताया कि उसकी शादी को अभी तक एक साल भी नहीं हुआ है। शादी के बाद वह मायके से फोन लेकर आई थी, लेकिन कुछ ही महीने बाद पति ने उसे तोड़ दिया था। तब से न तो नया फोन दिला रहे हैं और न ही फोन रिपेयर करा रहे हैं। उसका कहना है कि खराब वाला फोन भी पति ने अपने पास ही रखा है।खुदकुशी की कोशिश के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शक करता है पति

ममता का कहना है कि उसका पति उस पर शक करता है। उसे लगता है कि मेरा किसी और से अफेयर है। मैं दूसरे से भी बात करती हूं। इसी वजह से उसका पति न तो उसे फोन चलाने देता है और न ही नया फोन दिलवाते हैं। अगर उसके पास फोन ही नहीं होगा, तो वह अपना दुख किसके साथ शेयर करेगी।

- Install Android App -

सबके पास मोबाइल है, मेरे पास क्यों नहीं

ममता का कहना है कि मेरे ससुराल में पति, सास, ससुर, ननद और देवर के पास मोबाइल है, सिर्फ मेरे पास नहीं है। मैं उनसे हमेशा कहती हूं, लेकिन वह फोन नहीं दिलाते इसलिए मैंने ससुराल में जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। पति, सास और ससुर सहित बाकी ससुराल वाले मुझे जिला अस्पताल ले आए।
ममता ने अपने ससुराल वालों को 2 टूक जवाब दे दिया है कि जब तक मुझे फोन नहीं मिल जाता, तब तक मैं ससुराल नहीं जाऊंगी। अब तो फोन मिलने के बाद ही ससुराल जाऊंगी।

पति भी जिद पर अड़ा- नहीं दिलाऊंगा फोन

मामले में ममता के पति भगवती ने बताया कि दिन भर मेरी पत्नी मोबाइल पर बात करती है। मैंने जब उससे पूछा तो उसने मेरे छाती पर चिंगोटी काट ली। इसके बाद मैंने भी उसे लात मार दी। गुस्से में उसने जहर खा लिया। अगर वह बिना मोबाइल के नहीं रह सकती, तो जाने दो उसे, लेकिन मैं फोन नहीं दिला सकता।