ब्रेकिंग
मप्र मे बदला मौसम : दिन मे धूप चुभ रही तो रात मे अभी भी ठंड है बरकरार हरदा: बाल संरक्षण इकाई के प्रयासों से बंगाल राज्य स्थित अपने घर वापस पहुँचा 13 वर्षीय बालक बैतूल: बाजार में अचानक दुकान में लगी आग 5 दुकानें जलकर हुई खाक हंडिया: रिद्धनाथ मंदिर के पास हाइवे पर पूजन सामग्री बेचने वाले की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ र... राम जानकी मंदिर गोमुख धाम मठ के उत्तराधिकारी घोषित! शिष्य मनोहरदास कठिया होगे MP BIG NEWS: तहसील मे फरियादी महिला को लिपिक ने सरेआम थप्पड़ और जूतों से मारा! गिड़गीड़ाती रही महिला न... Aaj ka rashifal; आज दिनांक 21 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिये सभी आवश्यक तैयारी समय सीमा में पूर्ण करें धोखाधड़ी: पोस्टआफ़िस और एलआईसी के ग्राहकों से लाखो रूपये की धोखाधड़ी करने वाले दंपत्ति हुए गिरफ्तार Harda news: उपभोक्ता आयोग का आदेश: 3 किसानों को मिलेंगे फसल बीमा राशि केे 394000/- रूपये

अधिकारी पहुँचे आंगनवाड़ी केन्द्र, स्कूल के बच्चों साथ किया मध्यान्ह भोजन

मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग के निर्देश पर सोमवार को आंगनवाड़ी केन्द्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लेने अधिकारी आंगनवाड़ी केन्द्र पहुँचे। अधिकारियों ने अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत गोद ली गई आंगनवाड़ी का भ्रमण किया तथा निकट के प्राथमिक अथवा माध्यमिक शाला में बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन कर भोजन की गुणवत्ता भी देखी। अपर कलेक्टर जे.पी.सैयाम द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र मगरया, परियोजना खिरकिया का भ्रमण किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रामकुमार शर्मा ने उनके द्वारा गोद ली गई ग्राम अतरसमा की आंगनवाड़ी केन्द्र भ्रमण किया। श्री शर्मा द्वारा संबंधित ग्राम पंचायत सचिव को आवश्यक मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही पोषण वाटिका, बाउंड्रीबाल, छत की मरम्मत कार्य, फर्श पर कार्पेट बिछाने हेतु कहा गया।
एमपीईबी के डीई राजेश अग्रवाल ने ग्राम घोघड़ा खुर्द में आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया।

- Install Android App -

आंगनवाड़ी के 5 बच्चों के पास चप्पल नहीं होने पर ग्राम सिराली से चप्पल बुलाकर बच्चों को उपलब्ध कराई। उन्होने बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन किया। इसी प्रकार कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्रीमती प्रियंका मेहरा ने ग्राम निमाचाखुर्द के आंगनवाड़ी केन्द्र में बच्चों को फल एवं बिस्किट वितरित किये। जिला शिक्षा अधिकारी एल.एन. प्रजापति द्वारा बच्चों को बिस्कुट और टाफी बांटी गई। श्रम अधिकारी आलोक वर्मा, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद संदीप गोहर, सहायक संचालक मत्स्य विभाग कमलेश खरे, आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र सी.एस. मरावी, सहायक संचालक उद्यानिकी विभाग धीरज चौहान एवं अन्य अधिकारियों द्वारा आंगनवाड़ियों का भ्रमण कर बच्चों के साथ समय व्यतीत किया एवं बच्चों को बिस्किट, टॉफी बांटी गई एवं कुछ अधिकारियों द्वारा बच्चों के साथ मध्यान्ह भोजन भी किया गया। उप संचालक कृषि एम.पी.एस चन्द्रावत व जिला योजना अधिकारी सांख्यिकी विभाग के.ल. उरिया द्वारा भी पूर्व में भ्रमण कर आवश्यक सेवाओं हेतु कहा गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग संजय त्रिपाठी ने बताया कि अडॉप्ट एन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत जिले की कुल 699 में से 658 आंगनवाड़ी गोद ली गई है। उन्होने बताया कि कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र केलझिरी परियोजना टिमरनी व पुलिस अधिक्षक श्री मनीष अग्रवाल द्वारा दुधकच्छ कला परियोजना टिमरनी आंगनवाड़ी गोद ली गई है। कलेक्टर श्री गर्ग की पहल पर सभी अधिकारीयों ने आंगनवाड़ी गोद लिये है। विभिन्न अधिकारीयों द्वारा गोद ली गई आंगनवाड़ी को कलेक्टर महोदय द्वारा पत्र के माध्यम से आभार व्यक्त किया गया। आंगनवाड़ी केन्द्र को आदर्श आंगनवाडी बनाने हेतु आंगनवाड़ी की अधोसंरचना मूलक आवश्यकताओं की पूर्ति, बच्चों की व्यक्तिगत आवश्यकताओं की पूर्ति व स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं में सहयोग हेतु निर्देश दिये गये एवं प्रतिमाह आंगनवाड़ी के भ्रमण के लिये कहा गया है। भ्रमण के दौरान आंगनवाड़ी के आस-पास अन्य स्वास्थ्य सेवाएॅ, उप-स्वास्थ्य केन्द्र, मध्यान्ह भोजन, छात्रावास, स्कूल का निरीक्षण कर इनकी सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करनें व प्रतिवेदन हर माह प्रस्तुत करने हेतु निर्देश भी दिये गये।