दिनेश अखाड़िया मकड़ाई समाचार झाबुआ। झाबुआ जिले के समस्त पटेलिया समाज बीते छः वर्षो से राणापुर नगर में चुनरी यात्रा कार्यक्रम आयोजित करता आया है, चुनरी यात्रा का यह सातवा कार्यक्रम था ,प्रति वर्ष अनुसार इस साल भी भारी जनसैलाब के साथ नगर में निकाली चुनरी यात्रा अखिल भारतीय पटेलिया समाज द्वारा भव्य चुनरी यात्रा राणापुर नगर के श्री कृष्ण गार्डन से ढोल ढमाके के साथ नाचते गाते अपनी मूल संस्कृति वेश भूषा में शिवाजी चौक होते हुवे पुरानी बस स्टेशन , सुनार गली से सीधे कालिका माता मदिर पहुंच कर माताजी को 101मीटर की चुनरी ओढ़ाई गई, जिसमे भारी मात्रा पटेलिया समाज की महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित रहे और अन्य आस पास के क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता भारी मात्रा में कार्यक्रम में शामिल हुवे, उक्त जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता भावेश सिंगाड ने दी।
ब्रेकिंग