हरदा / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 10 जून को जबलपुर में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में प्रदेश की महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रूपये डी.बी.टी. के माध्यम से ट्रांसफर करेंगे। इनमें हरदा जिले की लगभग 90 हजार महिलाएं भी लाभान्वित होने जा रही है। टिमरनी निवासी ज्योत्सना अग्रवाल अपने खाते में एक हजार रूपये प्रतिमाह जमा होने की खबर सुनकर बहुत खुश और उत्साहित है। ज्योत्सना ने बताया कि उसके खाते में एक रूपया जमा भी हो चुका है। अब उसे इंतजार है 10 जून का जबसे उसके खाते मे हर माह 1 हजार रूपये जमा होने लगेंगे। ज्योत्सना ने बताया कि इस राशि को वह अपने परिवार की खुशियों के लिये खर्च करेगी।
ब्रेकिंग