मकड़ाई समाचार हरदा/हंडिया। चैत्र महीने की अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने नर्मदा नदी आस्था की डुबकी लगाई। स्नान के बाद मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हुए पुरोहितों को दान दिया गया। साथ ही दीपदान की परंपरा का निर्वहन भी किया गया।उधर जिले के नर्मदा घाटों पर व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन सक्रिय हो गया है। अमावस्या पर हंडिया और नेमावर के नर्मदा तट पर लोगों ने अपने पितरों को श्रद्धांजलि देते हुए नर्मदा में डुबकियां लगाई।
हंडिया नेमावर नर्मदा घाटों पर अमावस्या के पावन अवसर पर गुरुवार देर रात से ही पैदल आने वाले श्रद्धालुओं का जमघट सड़कों पर दिखाई पड़ने लगा था। श्रद्धालुओं ने मंदिर आश्रम और लोगों के घरों में रात गुजारी और ब्रह्म मुहूर्त में ही स्नान के लिए निकल पड़े। ब्रह्म मुहूर्त में सुबह से ही नर्मदा भक्तों का मेला सा लग गया। स्नान का दौर दिनभर जारी रहेगा। पुण्य सलिला में स्नान के पश्चात भगवान रिद्धनाथ, सिद्धनाथ का पूजन किया, तत्पश्चात गरीबों को अन्न-फल का दान किया।
होमगार्ड के 50 जवानों को किया तैनात
भूतड़ी अमावस्या के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं बचाव के लिए होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के 50 अधिकारी, कर्मचारी, जवानों की डयूटी नर्मदा नदी के रिद्धेश्ववर घाट, नर्मदा घाट, पानी की टंकी घाट, जलोदा घाट, छीपानेर घाट, गोंदागांव घाट, लाछोरा घाट इत्यादि घाटों पर आवश्यक बचाव सामग्री लाइफ बॉय, लाइफ जैकेट, रस्सा, टॉर्च मोटर बोट मय इंजन के साथ के साथ 31 मार्च की शाम से 1 अप्रैल की शाम तक तैनात किया गया है।