मकड़ाई समाचार हरदा। रक्तदान अमृत महोत्सव के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिमरनी में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ विधायक संजय शाह द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। रक्तदान शिविर में विधायक संजय शाह ने स्वयं भी रक्तदान किया। विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. चौरे ने बताया कि शिविर में कुल 52 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। दो दिन पूर्व नौसर में आयोजित रक्तदान शिविर में 43 यूनिट रक्त इकट्ठा हुआ था। विकासखंड से अभी तक 95 यूनिट रक्त दानदाताओं से एकत्रित किया गया है। आगामी 25 सितंबर को पुलिस विभाग और अग्रवाल समाज द्वारा पुनः रक्तदान शिविर का आयोजन है।
ब्रेकिंग