मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दमोह| पथरिया में आकाशीय बिजली गिरने से पिता और पुत्र की मौत हो गई है। यह घटना शनिवार रात अचानक हुई बारिश और बिगड़े मौसम के बाद हुई। अचानक मौसम में परिवर्तन हुआ और तेज हवाएं चलने लगी। रात करीब 8:00 पथरिया क्षेत्र में बारिश शुरू हुई। उमरा गांव में एक युवक अन्नू पिता राधे आदिवासी 36 बारिश के दौरान अपने घर के एक हिस्से में गाय बांधने गए थे, इसी समय अचानक उन पर आकाशीय बिजली गिर गई। पीछे से पिता राधे आदिवासी 55 भी आ रहे थे जिन पर गाज की कुछ चिंगारियां गिरी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पास में ही अन्नू आदिवासी के दो बच्चे लखन 2 साल और हरिबाई 4 साल खेल रहे थे, जिन्हें भी गाज की धमक लगी और दोनों घायल हो गए। दोनों बच्चों को पथरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही मृतकों के शव को पथरिया अस्पताल लाया गया है। यहां पर उनके पंचनामा की कार्रवाई की गई है। पुलिस ने मर्ग कयम कर लिया है।बादल छाए रहेंगे, कहीं-कहीं बूंदाबांदी भी हो रही है। 12 अप्रैल तक मौसम ऐसे ही बने रहने का अनुमान है। तेज हवा के साथ गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना भी जताई जा रही है। इसके बाद 13 अप्रैल से पश्चिमी विक्षोभ कमजोर हाेने लगेगा और मौसम शुष्क होने लगेगा। इसी के साथ तापमान में बढ़ोतरी आने की संभावना है।
ब्रेकिंग