हरदा / प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशन में ए.डी.जे. एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रदीप राठौर तथा विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह की उपस्थिति मे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विधिक सहायता जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ए.डी.जे. एवं सचिव श्री प्रदीप राठौर द्वारा बंदियों को जागरूकता के लिये राजीनामा, प्ली बार्गेनिग अपील एवं पैरोल के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही बंदियों को सभी प्रकार के नशे से दूर रहने एवं जेल से रिहा होने के बाद भी नशामुक्त रहकर संयमित व्यवहार से अच्छा जीवन जीने की सलाह दी गई। निरीक्षण के दौरान जेल की साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री एम.एस. रावत एवं स्टॉफ उपस्थित रहा।
चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |