ब्रेकिंग
हरदा: वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय धर्मेंद्र चौबे को भास्कर परिवार और स्थानीय पत्रकारों के द्वारा नगर पाल... कृषि अधिकारियों ने किया खाद बीज की दुकानों का निरीक्षण  Ladli bahna yojna: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाडली बहनों के खाते में राशि अंतरित की मध्यप्रदेश के एक मंत्री के ड्राईवर की दबंगई ससुराल मे की पत्नि की पिटाई ,हुआ मामला दर्ज !  पूर्व सरपंच के भ्रष्टाचार में साथ न देने वाले वर्तमान आदिवासी सरपंच के हटाने की तैयारी में जुटा प्रश... आपसी रंजिश के चलते बेटी का फोटो एडिट कर उसके पिता को भेजा: पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार हरदा: शराब के लिए बदमाश ने रास्ता रोककर की मारपीट, चाकू से किया हमला, घायल युवक का भोपाल में चल रहा ... हिन्दू लड़कियो को लव जिहाद में फँसाकर देह व्यापार कराने के लिए लाखो की फंडिंग, कांग्रेस पार्षद पर लगे... ई सुविधा केंद्र से न्यायालय संबंधित सभी जानकारीया प्राप्त होगी: न्यायाधीश  लखनऊ में विमान की लैंडिंग के दौरान पहिए से निकला धुना और चिंगारी! सऊदी अरब से आए विमान 250 हज यात्री...

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत जिला जेल में विधिक सहायता जागरूकता शिविर सम्पन्न

हरदा / प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशन में ए.डी.जे. एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री प्रदीप राठौर तथा विधिक सहायता अधिकारी श्री अभय सिंह की उपस्थिति मे आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विधिक सहायता जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में ए.डी.जे. एवं सचिव श्री प्रदीप राठौर द्वारा बंदियों को जागरूकता के लिये राजीनामा, प्ली बार्गेनिग अपील एवं पैरोल के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही बंदियों को सभी प्रकार के नशे से दूर रहने एवं जेल से रिहा होने के बाद भी नशामुक्त रहकर संयमित व्यवहार से अच्छा जीवन जीने की सलाह दी गई। निरीक्षण के दौरान जेल की साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक श्री एम.एस. रावत एवं स्टॉफ उपस्थित रहा।