ब्रेकिंग
हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana हर महीने मिलेंगे ₹3000: मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में जल्दी करे आवेदन December Ration Card List 2024: अब सिर्फ इन्हें मिलेगा राशन, जानिए कैसे करें लिस्ट चेक JMM Samman Yojana 2024: झारखंड की महिलाओं को हर महीने ₹2500, जानिए पूरी जानकारी हंडिया: तहसील सहित ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेआम बिक रही शराब, युवा हो रहे नशे के शिकार!

आज ही शुरु कर दें ये Best Business, दिवाली तक हो जाएगी लाखों की कमाई, लागत है बिल्कुल कम, जानें

Festivals Business Idea : अगर आप तंग आकर नौकरी छोड़ चुके हैं और कमाई करने का साधन खोज रहे हैं। तो अब आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आपको बता दें ये प्योहार का सीजन चल रहा है। इस सीजन में आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है। इसके साथ इन बिजनेस की खास बात ये भी है आप पार्टटाइम भी कर सकते हैं। दिवाली, दशहरा और नवरात्रि जैसे त्योहारों में इन चीजों की जरुरत होती है।

दो महीनों में होगी ताबड़तोड़ कमाई

किसी भी बिजनेस को करने के लिए आपको उस प्रोडक्ट मार्केट में मांग को करना बेहद जरुरी है। भारत देश त्योहारों वाला देश माना जाता है। साल के 12 महीनों में कोई न कोई त्योहार होता ही है। बहराल आने वाले दो महीनों की बात करें तो नवरात्रि, दशहरा, दिवाली, छठपूजा, जैसे त्योहार आने वाले हैं। इस दौरान जहां पूजा हवन आदि कि सामग्री की मांग रहती है। नही इलेक्ट्रिक लाइट्स, डेकोरेशन प्रोडक्ट्स से लेकर मिट्टी के दिए तक की मांग रहती है। इसका अर्थ है कि इन प्रोडक्ट का बिजनेस आपको 2 महीने में ही बंपर लाभ दिला सकता है।

ये हैं कुछ बिजनेस

- Install Android App -

आपको बता दें नवरात्रि आने वाली है और इस त्योहार में पूजा के सामन का बिजनेस होता है। ऐसे में यदि आप ये बिजनेस शुरु करते हैं तो फिर इसका लाभ हो सकता है। केवल नवरात्रि पर ही नहीं बल्कि पूजा सामग्री की मांग बनी रहती है। दरअसल देश में खासतौर पर सभी घरों में पूजा पाठ किया जाता है और इसमें उपयोग होने वाले प्रोडक्ट दैसे धूप, अगबत्ती सहित चीजों की मांग रहती है। इसमें कम लागत पर बिजनेस को शुरु करने के लिए आपको 5 हजाार रुपये से लेकर 7 हजार रुपये लगानें होंगे और इस निवेश के द्वारा आप हर रोज 2 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

दिवाली के मौके पर घर हो या फिर दुकान हो फिर कोई सरकारी इमारत सभी रंगीन लाइट ले जगमग होती है। इस सजावट के लिए इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रिक लाइट पर सजावटी लाइट्स का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं। आप अपने बजट के हिसाब से थोक मार्केट से रेडिमेड लाइस्टस को खरीद सकते हैं। अपने पास की मार्केट में रिटेल में सेलिंग भी कर सकते हैं। इस पर आपको मार्जिन मिलता है। आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के द्वारा भी अपने प्रोडक्ट की सेल कर सकते हैं।

Festivals Business Idea

वहीं दिवाली में लोग अपने घरों में लाइट्स लगवाते हैं। अगर किसी ने अपने घर में डेकोरेशन या फिर जगमगाती हुई झालरे नहीं लगवाई हैं तो वह डेकोरेशन करने वाले से कॉन्टैक्ट करते हैं। इन डेकोरेटिव प्रोडक्ट को आप अपनी क्रिएटिविटी के द्वारा खुद को तैयार कर सकते हैं। या फिर इन्हें भी आप थोक मार्केट से खरीदारी कर सकते हैं। जिससे कि अच्छा मार्जिन प्राप्त कर सकते हैं। दिवाली तक तो डेकोरेटिव प्रोडक्ट्स की मांग रहती है, इसके बाद भी लोग अक्सर अपने घरों को संजाने के लिए इन प्रोडक्ट की मांग करते हैं।