ब्रेकिंग
क्रिकेट मैच में जीत का जश्न मना रहे पुलिस आरक्षक शुक्ला को आया अटैक हुई मौत! पल भर में खुशिया बदली ग... हरदा : कलेक्टर श्री जैन के निर्देश ,जिले को स्वच्छ सुंदर बनाएं रखना है। : सड़क पर कचरा फेकने व दुकान ... कलेक्टर श्री जैन ने जनसुनवाई में सुनी नागरिकों की समस्याएं लवमैरिज का मामला - मेरी पत्नी लापता पत्नी वापिस दिलाओ ! हरदा जिला प्रशासन से लगाई गुहार ,देखे वीडियो धर्म से ऊपर इंसानियत: मुस्लिम युवक का हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार, बेटियों ने दी मुखाग्नि Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Harda MP: सड़क दुर्घटना में घायल दिनेश को उपचार हेतु ‘‘एयर एम्बुलेंस’’ से भोपाल भेजा, मुख्यमंत्री ने ... हरदा मप्र: विकासखण्ड स्तरीय रोजगार शिविरों में 99 युवा चयनित पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आदित्य धार्मिक ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरदा: नपा परिषद हरदा में सफाई कर्मचारीयो और अन्य कर्मचारियों को समय ओर नहीं मिल रहा वेतन, बीते दो मा...

आरोपी अकील और उस्मान का मकान ध्वस्त, बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर भाई को मारा था चाकू

घटना के बाद परिजन और हिंदूवादी संगठन के लोगों ने शव को घटनास्थल पर रखकर चक्काजाम कर दिया

मकड़ाई समाचार उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन में लगने वाले कार्तिक मेले में मंगलवार रात बहन से छेड़छाड़ का विरोध कर रहे भाई की बदमाशों ने सीने में चाकू मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद मेले में तोड़फोड़ हुई थी। पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी आरोपी धर्म विशेष के लोग हैं। गुरुवार को आरोपी अकील और उस्मान के मकान का ध्वस्त कर दिया है।

लड़की से छेड़छाड़ के बाद दो वर्गों में विवाद हुआ था।‌ इस मामले में जिला प्रशासन ने मेले को बंद कर दिया है।‌ आरोपियों के मकान तोड़ने से संबंधित कार्रवाई की गई है। जांसापुर और जूना सोमवारिया क्षेत्र में आरोपी अकील और उस्मान के घर को जमींदोज कर दिया। शेष आरोपियों के भी मकान तोड़े जाएंगे।

दरअसल, आगर निवासी 22 साल का मृतक दीपू उज्जैन के जूना में सोमवार को अपनी मौसी के घर जन्मदिन मनाने आया था। इसके बाद मंगलवार रात सभी लोग पारंपरिक कार्तिक मेला घूमने पहुंचे थे। तभी नाव झूले पर झूला झूलने के दौरान बैठे कुछ बदमाशों ने मृतक के परिवार की लड़की से छेड़छाड़ की, लड़की के विरोध करने पर काफी देर तक धर्म विशेष के लोगों के बीच विवाद चलता रहा।

- Install Android App -

इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा। इस पर कार्तिक मेले की पुलिस चौकी पर पदस्थ पुलिसकर्मी रिपोर्ट लिखने की औपचारिक के लिए पुलिस चौकी तक चला गया। तभी दीपू को अकेला पाकर बदमाशों ने उसे घेर लिया और सीने में चाकू मारकर हत्या कर दी।

इस घटना के बाद परिजन और हिंदूवादी संगठन के लोगों ने शव को घटनास्थल पर रखकर चक्काजाम कर दिया। भीड़ ने झूले में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद गुस्साए लोगों की मांग पर प्रशासन ने मेले को बंद करा दिया है। 22 साल के दीपू जादम के पिता का पहले ही निधन हो चुका है। घर में उसकी मां, दादी और दो छोटे भाई है। दीपू खेती-बाड़ी भी देखता था। घर की पूरी जिम्मेदारी उसी पर थी।

चार साल पहले भी हो चुकी है हत्या

बता दें कि कार्तिक मेले में चार वर्ष पूर्व भी हत्या हो चुकी है। इस वर्ष भी कार्तिक मेले में सुरक्षा को लेकर मेला शुरू होने से पहले ही सवाल खड़े हो रहे थे। पहले भी कई बार मारपीट की घटना हुई है और यहां बदमाशों का कब्जा रहता है। इस पूरे मामले में पुलिस की उदासीनता दिखाई दी। साथ ही निगम अफसरों ने भी सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध का दावा किया था, जो खोखले साबित हुए है।