आवश्यकता पड़ने पर अपनी स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं दें कलेक्टर श्री गर्ग ने निजी चिकित्सालयों के डॉक्टर्स से की अपील
हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने शासकीय चिकित्सकों की हड़ताल को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिले के निजी अस्पतालों के चिकित्सकों की बैठक ली। उन्होने सभी प्राइवेट डॉक्टर्स से कहा कि सरकारी चिकित्सकों की हड़ताल को ध्यान में रखते हुए वे आवश्यता पड़ने पर अपनी सेवाएं अवश्य दें, ताकि जिले में मरीजों के उपचार संबंधी अत्यावश्यक सेवाएं प्रभावित ना हो। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कंचन, अपर कलेक्टर श्री डी.के. सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह सहित निजी चिकित्सालयों के डॉक्टर्स उपस्थित थे।