इंडस्ट्रीज एरिया से पीलिया खाल तक बनने वाले सड़क मार्ग का श्रेय अपने नेता को देना बंद करें भाजपा – राकेश सूरमा
मकड़ाई समाचार हरदा। कांग्रेस नेता राकेश सूरमा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि इंडस्ट्रीज एरिया से पीलिया खाल तक जिस सड़क मार्ग का निर्माण किया जा रहा है। वह सड़क मार्ग वर्ष 2016 में हरदा पूर्व विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने के कार्यकाल में नगर पालिका से स्वीकृत किया गया है जिसका पहले भी दो बार टेंडर हो चुका है परंतु राजनीतिक श्रेय लेने की होड़ के कारण उक्त सड़क मार्ग का निर्माण कार्य नहीं किया गया। इस हेतु भाजपा के लोग अपने नेता कृषि मंत्री कमल पटेल को उक्त सड़क मार्ग का श्रेय देना बंद करें। और मैं भाजपा के नेताओं से यह पूछना चाहता हूं कि उक्त सड़क मार्ग को रेलवे पुलिया के पास से निकालने के लिए क्या रेलवे से अनुमति ली गई है या नही क्योंकि बिना अनुमति के सड़क मार्ग रेलवे पुलिया के पास से नहीं निकाला जा सकता। भाजपा के लोग व कृषि मंत्री झूठ की राजनीति करते हैं और झूठी भाइयों वाहवाही लूटने के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते रहते है। हरदा का ओवर ब्रिज मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी कई वर्षों से स्वीकृत होने के बाद भी नहीं बन पाया है। कमल पटेल विधानसभा में हरदा जिले का नेतृत्व करते हैं एवं प्रदेश के कृषि मंत्री हैं तो ओवरब्रिज का काम शुरू क्यों नहीं करवाते, मैं प्रदेश के कृषि मंत्री एवं हरदा के विधायक कमल पटेल जी से मांग करता हूं कि वह झूठी वाहवाही लूटने की बजाए हरदा जिले की जनता के हित को दृष्टिगत रखते हुए ओवरब्रिज निर्माण कार्य करवाने का काम करेंगे तो लोगों को सुविधा होगी।