इंदौर: आपरेशन ग्राउंड पुलिसिंग के आधार पर दो पहिया वाहन चोरी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी से 1.5 लाख रुपये कीमत के दो पहिया वाहन बरामद किए ।
के के यदुवंशी पत्रकार,
इन्दौर। शहर में हो रही वाहन चोरी की वारदातो को दृष्टिगत रखते हुए ग्राउंड पुलिसिंग को मजबूत करने हेतु पुलिस आयुक्त इन्दौर महानगर राकेश गुप्ता व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अमित सिंह द्वारा पुलिस उपायुक्त जोन-3 इन्दौर महानगर पंकज कुमार पाण्डेय को निर्देशित किया गया था, जिसके पालन मे अति. पुलिस उपायुक्त जोन-3 जिला इन्दौर रामसनेही मिश्र एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली विनोद दीक्षित को कार्य योजना तैयार करने ने हेतु निर्देशित किया था जिनके द्वारा थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक जितेन्द्र यादव को कार्य योजना पर अमल देने हेतु समझाया गया।
इसी तारतम्य मे थाना प्रभारी तुकोगंज निरीक्षक जितेन्द्र यादव द्वारा थाना तुकोगंज में टीम का गठन करते हुए उक्त टीम के द्वारा थाना क्षेत्र स्थित व्यवसायिक क्षेत्र की पार्किंग, मॉल की पार्किंग, सिल्वर मॉल, 56 दुकान, तथा अन्य क्षेत्रो मे लगातार भ्रमण किया जा रहा है, साथ ही साथ काफी सघनता व बारिकी से वाहन चैकिंग की जा रही है। थाना क्षेत्र स्थित 56 दुकान व सैल्वी अस्पताल पर आने जाने वाले आमजन के लिये निर्धारित पार्किंग की व्यवस्था ना होने से उनके द्वारा आम रोड के किनारे अपने वाहन खड़े कर दिये जाते है। वाहन चोरी की वारदातो को अंकुश लगाने के लिये उक्त स्थानो पर लगातार पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा सादा वर्दी में पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी तैनात किये गये। इसके अतिरिक्त वाहन चोरी के स्थानो पर सीसीटीवी कैमरे लगवाये उन पर सत्तत निगरानी रखी जा रही थी।
इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पुराना वाहन चोर शुभम कोरी थाना तुकोगंज में ज्यादातर अपने साथियों के साथ घूमता रहता है जिसके विरुद्ध इन्दौर शहर के विभिन्न थानों में अपराध पंजीबद्ध है तथा मुखबिर द्वारा यह भी बताया गया कि शुभम कोरी दो तीन दिन पहिले पंचम की फेल सैल्वी अस्पताल के आसपास भी घूमता दिखा सबब मुखबिर सूचना व रिकार्ड को देखते हुए शुभम कोरी की तलाश की गयी जो मुराई मौहल्ला छावनी में मिला जिससे पूछताछ की गयी तो उसने सैल्वी अस्पताल से वाहन चोरी करना बताया बाद आरोपी को थाना तुकोगंज के अपराध क्रमांक 466/2024 धारा 303 बीएनएस में आरोपी शुभम कोरी पिता मदन कोरी उम्र 32 साल नि. मुराई मौहल्ला थाना संयोगितागंज इन्दौर से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उसने इन्दौर शहर से करीबन 03 वाहन अपने साथियों के साथ चोरी करना बताया गया तथा बताया कि हम अपने नाबालिक साथी को मोटर सायकल चोरी करके दे देते थे और वह मोटर साकल को सुरक्षित स्थान पर लाकर खड़ा कर देता था बाद आरोपी को पकडा जाकर आरोपी के कब्जे से कुल कुल 03 वाहन जप्त कियेगये हैं जिनमे थाना बाणगंगा 01, तुकोगंज-01 गांधीनगर-01 से वाहन चोरी होना पाये गये है। नाम आरोपी – शुभम कोरी पिता मदन कोरी उम्र 32 साल नि. मुराई मौहल्ला थाना संयोगितागंज इन्दौर
उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक जितेन्द्र यादव, थाना प्रभारी तुकोगंज व सउनि अटलबिहारी, प्रआर 1749 देवेन्द्र जादौन, प्रआर 1691 राजीव यादव, आरक्षक 1611 राहुल जाट की सराहनीय भूमिका रही है।