ब्रेकिंग
Harda MP: सड़क दुर्घटना में घायल दिनेश को उपचार हेतु ‘‘एयर एम्बुलेंस’’ से भोपाल भेजा, मुख्यमंत्री ने ... हरदा मप्र: विकासखण्ड स्तरीय रोजगार शिविरों में 99 युवा चयनित पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आदित्य धार्मिक ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरदा: नपा परिषद हरदा में सफाई कर्मचारीयो और अन्य कर्मचारियों को समय ओर नहीं मिल रहा वेतन, बीते दो मा... प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग से बदलेगी नवयुवकों की दिशा। हरदा: अखबारों समाचार माध्यमों में प्रकाशित समस्याओं के संबंध में अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें: कलेक... हरदा: समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 29 अप्रैल को होगा मध्यप्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% हुआ, एरियर का भुगतान पांच किस्तों मे... हंडिया: बैशाख मास की सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान!  जलस्तर की कमी से श्... श्री परशुराम सेना मध्यप्रदेश हंडिया तहसील अध्यक्ष मयंक तिवारी बने! 

इंदौर में दूसरा डोज लगाने के लिए पहुंचे लोगों को टीकाकरण केंद्रों से निराश लौटना पड़ा

मकड़ाई समाचार इंदौर। सोमवार को शहर के कई टीकाकरण केंद्रों पर 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को टीकाकरण केंद्रों से निराश होकर घर लौटना पड़ा। जिन लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाया है वे अपने अगले डोज के लिए निर्धारित तारीख देख टीकाकरण केंद्र पर तो पहुंचे लेकिन वहां पर उन्हें जवाब दिया गया कि नए निर्देश के मुताबिक अब उन्हें 84 दिन बाद टीका लगेगा। ऐसे में परेशान होकर उन लोगों को वापस घर लौटना पड़ा।

शहर के कई टीकाकरण केंद्रों पर दूसर डोज लगवाने के पहुंचे लोगों को इस तरह की परेशानी हुई। सोमवार को शहर में 80 से ज्यादा केंद्रों पर टीकाकरण किया गया। इनमें 35 केंद्रों पर 18 प्लस वालों का टीकाकरण किया गया। इंदौर में अभी तक 25 साल से अधिक उम्र के 25 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जा चुका है। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक वाले तीन लाख 14 हजार 281 को पहला डोज और 61 हजार 60 लोगों को दूसरा डोज लगा है। वहीं 60 साल से अधिक के दो लाख 30 हजार 515 को पहला डोज और 78 हजार 351 को दूसरा डोज लगा हैं । इंदौर में अब तक छह लाख 55 हजार 783 लोगों को पहला डोज और एक लाख 98 हजार 70 को दूसरा डोज लगा है।

- Install Android App -

बुधवार से 18 प्लस वाले 12 से 13 हजार लोगों को लगेगा टीका

इंदौर में 18 प्लस वालों के टीकाकरण के स्लाट जल्द बुक होने के कारण कई लोग इंदौर के आसपास धार व देवास जिलों में जाकर टीके लगवा रहे हैं। इंदौर में अभी तक इस उम्र वर्ग समूह में हर दिन करीब छह हजार लोगों को टीके लगाए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 प्लस समूह में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगवाने की कवायद में जुटा है। ऐसे में बुधवार से शहर के 70 केंद्रों पर इंदौर में 18 प्लस वाले 12 से 13 हजार लोगों को प्रतिदिन टीके लगाए जाएंगे। इस तरह मौजूदा टीकाकरण केंद्रों के मुकाबले केंद्र व टीके भी दोगुना हो जाएंगे। इससे लोगों को टीका लगवाने में आसानी होगी।