ब्रेकिंग
PM आवास योजना की नई लिस्ट आ गई? घर बैठे मोबाइल से चेक करें अपना नाम, मिलेंगे ₹1,20,000! PM Awas Yoja... MP में लाड़ली बहना का हिसाब-किताब! घर आ सकते हैं सरकारी अफसर, जानें क्यों हो रहा है ये बड़ा सर्वे! जल जीवन मिशन की सभी पेयजल योजनाएं 30 अप्रैल तक पूर्ण करें,  समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने वाली... कौन बना रहा है सड़क?? नगर पालिका, पंचायत, नहर विभाग को नहीं मालूम , विभागों सहित नागरिकों को भी जानका... MP BIG NEWS: देवास पुलिस ने किया जुए के अड्डे का पर्दाफाश, देवास हरदा सीहोर के 10 जुआरी गिरफ्तार, ₹ ... बातें हरदे की ... दाजी -बदामी संग व्यापारी ने CM हेल्पलाइन पर की शिकायत,महिला ने मेरी निजी भूमि पर टपरी बनाकर किया जबरन कब्जा सिराली: नरवाई जलाने के मामले में हल्का पटवारी की रिपोर्ट पर आदिवासी किसान पर एफआईआर दर्ज हंडिया स्वच्छता के नाम पर हजारों रुपए प्रतिमाह निकल रहे कागजों पर इधर गंदगी कीचड़ का लगा हुआ अंबार, ... भारतीय किसान यूनियन का अनोखा प्रदर्शन: भैंस पर 'मध्यप्रदेश सरकार' लिखकर बजाई पुंगी

इंदौर में मॉक ड्रिल धमाकों से गूंजा सय्याजी होटल, अफरा-तफरी मची, कमांडो ने संभाला मोर्चा

मकड़ाई समाचार इंदौर। सुबह के 11:30 बजे अचानक से इंदौर के विजय नगर स्थित सय्याजी होटल में दो धमाके हुए। धमाकों की आवाज से इलाके में अफरा-तफरी मच जाती है। जिसके बाद होटल में रुके सभी लोग बाहर की ओर भागते हैं, और कुछ ही देर बाद NSG कमांडो पूरा मोर्चा संभालते हैं।

जी हां, यहां कोई आतंकवादी हमला नहीं यह इंदौर में 40 से अधिक एनएसजी कमांडो की मॉक ड्रिल चल रही है जो शहर के अलग-अलग इलाकों में इस ड्रिल को अंजाम दे रहे हैं। जैसे ही शहर में धमाकों की आवाज हुई एनएसजी कमांडो सचेत हो गए और उन्होंने सबसे पहले सय्याजी होटल को चारों तरफ से घेर लिया इसके बाद कमांडो की एक टुकड़ी छत पर पहुंची जहां से उन्होंने जिस कमरे में आतंकी होने की सूचना थी उसे ट्रेस किया और उसके बाद फिर कमांडो ने अपना मूवमेंट लेना चालू किया।

आंसू गैस का गोला छोड़ा और ड्रील शुरू

- Install Android App -

गौरतलब है कि 2 दिन पहले एनएसजी कमांडो का एक दल इंदौर पहुंचा था जो शहर के अलग-अलग स्थानों पर इस माकड्रिल को अंजाम दे रहा है। अधिकारियों और कमांडो ने इंदौर में कुछ प्रमुख शैक्षणिक संस्थानों सहित होटल का निरीक्षण किया। यहां होने वाली संवेदनशील घटनाओं को लेकर जानकारी भी ली।

इन कमांडो ने आईआईटी, आईआईएम और विजयनगर क्षेत्र के कुछ प्रमुख होटलों को इसके लिए चयनित किया है। एनएसजी का दल अपनी रूटीन एक्सरसाइज के चलते यहां आया है।

@इंदौर से निलेश शर्मा की रिपोर्ट