मकड़ाई समाचार हरदा।
मिडिल स्कूल ग्राउंड में आयोजित लाडली उत्सव कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली बालिकाओं का सम्मान किया। कार्यक्रम में कक्षा दसवीं की मेरिट सूची में शामिल जिन प्रतिभाशाली बालिकाओं का सम्मान किया गया, उनमे कु. दृष्टि कुशवाह, आस्था ताम्बूलकर, अर्पिता खोदरे, आकांक्षा जोशी शामिल है। इसी प्रकार कक्षा बारहवीं के मेरिट सूची में शामिल साक्षी विश्नोई, हेमलता वर्मा, हर्षिता बैरागी, सोनम राजपूत, तुलसी केसवानी, गरिमा राठौर, मोना सत्यव्रत खेरवा को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए जिन बालिकाओं का सम्मान किया गया, उनमें कु. आसिया बानो, स्तुति सोनी, प्रस्तुति सोनी, तनुश्री सोनी, खुशी सोनी, अंशिका यादव, रिदिमा राठौड़, दीक्षा चौधरी व विधि चारवे शामिल हैं। कार्यक्रम में 3 बालिकाओं कु.सेजल यादव, किंजल सेन और दितिक्षा भल्लावी को लाडली लक्ष्मी प्रमाणपत्र सौंपे गए। इसके अलावा मां तुझे प्रणाम योजना के तहत पिछले दिनों बाघा बॉर्डर की यात्रा करने वाली दो लाडली लक्ष्मी बालिकाओं विधि चारवे व दीक्षा चौधरी को भी सम्मानित किया।
बालिकाओं को लर्निंग लाइसेंस वितरित किए गए
जिन बालिकाओं को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस वितरित किये गए उनमें साक्षी गौर, सुलोचना ढोके, पलक शर्मा, नंदिनी, साक्षी , जयश्री व डोली शामिल हैं।