jhankar
ब्रेकिंग
हरदा न्यूज़ :अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के अवसर पर पोखरनी में संगोष्ठी सम्पन्न* हरदा न्यूज़ : बाल अधिकार पाठशाला: प्रयास सामाजिक संस्था हरदा द्वारा बाल अधिकार पाठशाला का आयोजन हुआ । हरदा न्यूज़ : स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन* मध्यप्रदेश न्यूज़ : मुख्यमंत्री डॉ. यादव किसानों के खाते में भावांतर की राशि अंतरित की* मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस की कमान यश घनघोरिया को सौंपी मध्य प्रदेश पराली जलाने के मामलों में बना देश का नया हॉटस्पॉट मप्र में ठंड का कहर, 4 दिनों तक शीतलहर का अलर्ट हरदा न्यूज़ : तीन दिवसीय जननायक गौण्ड इतिहास की नृत्य नाट्य प्रस्तुतियां समारोह हुआ सम्पन्न* जे फार्म सर्विस ऐप से किसान भाई कृषि यंत्रों को किराये पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं* हरदा जनसुनवाई में तीन बार शिकायत की फिर भी नहीं हटा अवैध अतिक्रमण, नपा सीएमओ अतिक्रमण हटाने के आदेश ...

एक तरफा प्यार : प्रेमिका और उसके भाई की हत्या के बाद थाने पहुंचा प्रेमी… कहा- लाशें उठा लो

आरोपी लगातार नाबालिग युवती पर शादी करने का दबाव बना रहा था

राजस्थान : राजस्थान से एक डबल मर्डर की दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। नाबालिग मृतिका का कसूर इतना था कि उसने एक तरफ प्यार करने वाले प्रेमी से शादी से इनकार कर दिया था। जिसके बाद हैवान आरोपी ने उसके और उसके भाई की हत्या कर दी और पुलिस थाने पहुंच कर कहा कि लाशें उठा लो…

पूरा मामला जयपुर के हसनपुरा का है। माता-पिता के साथ किराए के मकान में रह रहीं नाबालिग किशोरी और उसके भाई का गुरुवार सुबह पड़ोसी किराएदार युवक ने कत्ल कर दिया। आरोपी लगातार नाबालिग युवती पर शादी करने का दबाव बना रहा था। उसके मना करने पर गुरुवार सुबह 7 बजे उसने सोते भाई-बहन पर हमला कर दिया। इसके बाद 8 बजे खुद थाने पहुंचकर पुलिस वालों से बोला- मैंने डबल मर्डर किया है, लाशें उठा लो।

- Install Android App -

सदर थाना पुलिस के मुताबिक बहन-भाई के गले व सीने पर 4 वार किए हैं। शवों की शिनाख्त डिग्गी मालपुरा निवासी तरुण उर्फ सोनू (19) व पूनम (15) के रूप में हुई। सोनू 12वीं व पूनम 9वीं में पढ़ रहे थे। आरोपी गुलशन अलवर के रामगढ़ का रहने वाला है। सोनू-पूनम के पिता चेतन तेजी ने रिपोर्ट में बताया कि गुलशन ने 3 दिन पहले हत्या की धमकी भी दी थी।

पुलिस के मुताबिक सोनू-पूनम के पिता चेतन तेजी व मां आशा देवी साफ-सफाई का काम करते हैं। वारदात से पहले माता-पिता सुबह 6 बजे काम पर जा रहे थे, मां ने पूनम को पढ़ने के लिए उठाया तो उसने जवाब दिया- मां थोड़ी देर सोने दो, फिर उठ जाऊंगी। मां आशा देवी का कहना है कि उसे क्या पता था कि दरिंदा मेरी फूल सी बच्ची को हमेशा के लिए सुला जाएगा।

हत्या की सूचना मिलते ही घर लौटे माता-पिता शव देखकर बदहवास हो गए। जांच में सामने आया कि कुछ साल पहले आरोपी की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी।