jhankar
ब्रेकिंग
हरदा न्यूज़ :विधायक डॉ. दोगने ने अपने 02 वर्ष के कार्यकाल में किए गए विकास कार्यों को रखा प्रेस वार्त... Big news सिवनी मालवा: अलग अलग तीन सड़क हादसो में तीन युवकों की मौत ,पुलिस जांच में जुटी इंदौर वोटर लिस्ट में हज़ारों नाम बिना पते के दर्ज, मंत्री विजयवर्गीय का क्षेत्र भी शामिल मंडला में जीआई तार से लदा ट्रक जलकर हुआ खाक हरदा न्यूज़ :तापमान में आई गिरावट के कारण अब प्रातः 9 बजे से लगेंगे जिले के स्कूल हरदा न्यूज़ :न्यायोत्सव’’ का अंतिम दिन- बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन, विद्यार... हरदा न्यूज़ :कमिश्नर एवं कलेक्टर ने कृषि उपज मंडी हरदा का किया निरीक्षण हरदा न्यूज़ :कमिश्नर श्री तिवारी ने ग्राम नांदवा नल जल योजना की विस्तार से समीक्षा की सोने के भाव में 194 रुपए और चांदी में 555 रुपए की तेजी पूरे दिन गिरावट में रहने के बाद 12 मिनट में 592 अंक चढ़ा सेंसेक्स

ओलावृष्टि सेे प्रभावित फसल का सर्वे कराकर शीध्र मुआवजा दिया जाए -जीतू पटवारी

मकड़ाई समाचार भोपाल|संगठन चुनाव होने के बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने प्रदेश उपाध्यक्ष और महामंत्री ही किए हैं नियुक्त।कार्यकारी अध्यक्ष को लेकर असमंजस की स्थिति।प्रदेश कांग्रेस के संगठन में सब-कुछ ठीक नहीं चल रहा है।विधायक जीतू पटवारी ने एक बार भी स्वयं को प्रदेश कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बताया है। जबकि, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने संगठन चुनाव के बाद प्रदेश उपाध्यक्ष और महामंत्री की ही नियुक्ति की है।

- Install Android App -

प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष को लेकर असमंजस की स्थिति है। न तो प्रदेश का संगठन स्थिति स्पष्ट कर पा रहा है और न ही प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश अग्रवाल को केंद्रीय संगठन ने इस संबंध में कोई दिशानिर्देश दिए हैं।पटवारी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे पत्र में स्वयं के लिए प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष पद का उपयोग किया है। उन्होंने मुख्ममंत्री को ओलावृष्टि से हुए फसलों के नुकसान की जानकारी देते हुए तत्काल सर्वे कराकर किसानों को राहत देने और तीन हजार रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य देने की मांग की है। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता डा.हितेष वाजपेयी ने पटवारी के स्वयं को कार्यकारी अध्यक्ष बताए जाने पर कहा कि पटवारी वाकई में कांग्रेस के अध्यक्ष बनने लायक है, जिन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ को चुनौती दे रखी है। वे पहले ही कह चुके हैं कि मेरी नियुक्ति राहुल गांधी ने की है और मुझे हटाए जाने के कोई निर्देश नहीं मिले हैं। उधर, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने कहा कि केंद्रीय संगठन ही इस बारे में स्थिति स्पष्ट कर सकता है। अभी प्रदेश उपाध्यक्ष और महामंत्री की नियुक्तियां की गई हैं।