नई दिल्ली। चीन को ही दुनिया भर में कोरोना का जनक माना जाता है। चीन के साथ अब कई देशों में कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। चीन के 6 शहरों में लॉकडाउन की खबरें आ रही हैं। लॉकडाउन की खबरों के बीच अब भारत में भी लोगों में डर है कि इसका असर भारत में भी हो सकता है। साथ ही कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि भारत में कोरोना की चौथी लहर आ सकती है। साथ ही जानते हैं लहर आने की कितनी संभवना है और इस लहर से कैसे बचा जा सकता है। आईआईटी कानपुर का प्रीडिक्शन है कि जून में भारत में कोरोना की चौथी लहर आ सकती है। इसके भारत में खतरे को लेकर सफदरदंग अस्पताल की स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉक्टर गीता कमपानी ने आकाशवाणी समाचार को बताया है, ‘इससे भारत को खतरा है।
ब्रेकिंग