Sirali news: करंट लगने से युवक की मौत ,घटना स्थल पर पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे अभिजीत शाह, पार्षद शंभू सोमानी ने परिवार को ₹5000 राशि की सहायता की
मकड़ाई समाचार सिराली – बजरंग मोहल्ला वार्ड क्रमांक 3 में रहने वाले किशोरी लाल लखोंरे के पुत्र दीपक लखोरे जो कि घर में नहाने के लिए पानी गर्म कर रहा था उसी समय अचानक गर्म करने वाली रॉड मे आग लग गई जिससे दीपक का शरीर पूरी तरह जल गया ! कुछ देर बाद आसपास के लोगों को सूचना मिली युवा समाजसेवी अजय मंडलेकर ने तहसीलदार को सूचना दी उन्होंने तत्काल थाने में सूचना की पुलिस की सहायता से दीपक को सिराली अस्पताल ले जाया गया सिराली अस्पताल से हरदा रेफर कर दिया ! फिर हरदा से भोपाल रेफर किया जिसके चलते रास्ते में ही उसकी मौत हो गई ! जिला अस्पताल हरदा में पीएम होने के बाद दीपक की बॉडी को उसके घर पर लाया जा रहा है !
मृतक दीपक के बच्चो का खर्च उठायेंगे अभिजीत शाह
ऐसी विकट परिस्थितियों को देखते हुए वार्ड क्रमांक 3 सिराली के पार्षद शंभू सोमानी को सूचना मिली वह तत्काल जिला अस्पताल हरदा पहुंचकर पीड़ित परिवार को ₹5000 की नगद राशि देकर सहायता की !
घटनास्थल पर कांग्रेस युवा नेता अभिजीत शाह ने पहुंचकर स्थानीय लोगों से चर्चा की ! पीड़ित परिवार से मिले और कहा दीपक के दोनों बच्चों का पूरा खर्च एवं पढ़ाई लिखाई का खर्चा भी अभिजीत शाह उठाएंगे ! अभिजीत शाह ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को इस प्रकार की मदद की है !