हरदा/ कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने मंगलवार को जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत के सभाकक्ष में नागरिकों की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रोहित सिसोनिया व अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। जनसुनवाई में चारखेड़ा निवासी संजय योगी ने कलेक्टर श्री सिंह को राशन के लिये पात्रता पर्ची बनवाने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने जिला आपूर्ति अधिकारी को पात्रता अनुसार आवेदक की पात्रता पर्ची बनवाने के निर्देश दिये।
जनसुनवाई में ग्राम उड़ा के किसानों ने कलेक्टर श्री सिंह को मूंग की फसल का भुगतान प्राप्त न होने के संबंध में शिकायत की, जिस पर उन्होने मार्कफेड के जिला प्रबन्धक को फसल का भुगतान कराने के निर्देश दिये। ग्राम डगावा भट्ट निवासी विशाल राव ने जनसुनवाई में कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन देकर पालतू गर्भवती भैंस की विद्युत करन्ट से मौत पर मुआवजा राशि की मांग की, जिस पर उन्होने महाप्रबन्धक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी को प्रकरण की जांच कर पात्रता अनुसार मुआवजा दिलाने के निर्देश दिये।
खिरकिया निवासी ओमप्रकाश माहेश्वरी ने भू-अभिलेख संबंधी रिकार्ड दुरस्त करने के संबंध में कलेक्टर श्री सिंह को आवेदन दिया, जिस पर उन्होने तहसीलदार खिरकिया को राजस्व महा अभियान के तहत आवेदक का भू-अभिलेख संबंधी रिकार्ड अद्यतन कराने के निर्देश दिये। जनसुनवाई में हरदा शहर के वार्ड क्र. 31 खेड़ीपुरा के निवासियों ने बायपास रोड़ पर नाली निर्माण व पेयजल व्यवस्था तथा पेरासिटी कॉलोनी निवासियों ने मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी हरदा को आवेदकों की समस्याओं का निराकरण कराने के निर्देश दिये।