राजस्व महाभियान की प्रगति की समीक्षा की
हरदा : कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने सोमवार शाम को तहसील कार्यालय खिरकिया का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर डॉ.नागार्जुन बी. गोड़ा तथा एसडीएम खिरकिया श्री संजीव नागू भी मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार न्यायालय में रिकॉर्ड अपडेट न पाए जाने पर कलेक्टर श्री सिंह ने रीडर श्री मंगेश पाठक की वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व महाभियान में अच्छा प्रदर्शन न करने पर, नायब तहसीलदार खिरकिया श्री देवराम निहरता की वेतन वृद्धि रोकने के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्री निहरता का प्रभार नायब तहसीलदार सुश्री प्रिंसी जैन को आज ही दिलाने के निर्देश एसडीएम श्री नागू को दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व न्यायालय के निरीक्षण के दौरान खिरकिया तहसील के हल्का नंबर 33 की पटवारी सुश्री पूजा कश्यप द्वारा सीमांकन की रिपोर्ट समय सीमा में प्रस्तुत न किए जाने पर उनकी वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार और नायब तहसीलदार खिरकिया की राजस्व न्यायालय के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि राजस्व न्यायालयों में कोई भी प्रकरण बिना पंजी में दर्ज किये न रहे । उन्होंने राजस्व न्यायालय में प्रकरणों के निराकरण की जानकारी आरसीएमएस पोर्टल पर अनिवार्य रूप से दर्ज करने के निर्देश भी दिए ।
ग्राम बारंगी और मुहालकला में ग्रामीणों से चर्चा कर समस्याएं सुनी
कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम बारंगी और ग्राम मुहालकला के पंचायत भवन में ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी समस्याएं सुनी । उन्होंने ग्रामीणों से मूंग उपार्जन के भुगतान के संबंध में जानकारी ली। साथ ही उन्होंने उचित मूल्य की दुकान से राशन वितरण के संबंध में भी पूछताछ की।