सुनील पटल्या बेड़िया। श्रावण माह पूर्णिमा रक्षाबंधन के पावन पर्व रविवार को श्रावणी यज्ञोपवित (जनेऊ) संस्कार का आयोजन गोमुख धाम टोकसर में रखा गया है । प्रातः 9 बजे से प्रारंभ होने वाला यज्ञोपवित संस्कार आचार्य परम पूज्यनिय पण्डित राकेश गीतेजी भुलगांव के सानिध्यता मे सम्पन्न होने जा रहा है । पण्डित संजय पाठक ने इस आयोजन कि जानकारी देते हुए अधिक से अधिक विप्रवरो को आमंत्रित होने का निवेदन किया है।
ब्रेकिंग