कांग्रेसियों के खरगोन दंगा प्रभावित इलाकों में पहुंचने पर, यह पब्लिक है सब जानती है, रोटी फिल्म के गाने की याद हुई ताजा- कृषि मंत्री पटेल
इसी तर्ज पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट कर कहा कांग्रेसियों जनता सब जानती है……….
मकड़ाई समाचार भोपाल/खरगोन। वर्ष 1974 की रोटी फिल्म का एक गाना सुपरहिट हुआ था जिसके बोल थे….. यह पब्लिक है सब जानती है, अंदर क्या है, बाहर क्या है….. इसी गाने की तर्ज पर खरगोन के दंगा प्रभावित क्षेत्रों में कांग्रेसी नेताओं और विधायकों के पहुंचने पर वहा कि जनता ने उनके साथ इसी गाने की याद दिला दी। कांग्रेसी नेताओं और विधायकों को वहा कि जनता ने उल्टे पांव घुड़की लगवा दी। इसी घटनाक्रम पर खरगोन के प्रभारी मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल ने कांग्रेसी नेताओं और विधायकों पर तंच करते हुए ट्वीट किया है कि कांग्रेसी मित्रों जनता सब जानती है…..कांग्रेस अब पूरी तरह एक्सपोज हो चुकी है।उन्होंने ट्वीट में कहा कि राजनीतिक रोटियां सेकने पहुंचे कांग्रेसी नेताओं को आज खरगोन की जनता ने जमकर खदेड़ा।