ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 जून 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे प्रेमी की मौत के बाद उसके दोस्त ने प्रेमिका का किया शोषण! फोटो को एडिट कर वायरल करने की धमकी देकर कि... हरदा: न्यायालय परिसर में न्यायाधीश, अधिवक्ताओं व कर्मचारियों ने किया योग हरदा जिले में “संविधान संवाद यात्रा” का आयोजन 22 से 25 जून तक जिला मुख्यालय से 6 किलोमीटर दूर ग्राम सुखरास में PWD विभाग ने एक किलोमीटर सड़क नहीं बनाई !  बारिश क... हरदा जिला मुख्यालय पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम हुआ सम्पन्न!  मूंग पंजीयन: आसमान से गिरे खजूर में अटके  गिरदावरी नहीं होने से अटका मूंग पंजीयन!  गुर्जर समाज ने महापौर को सौंपा ज्ञापन,भगवान देव नारायण और माता फ्ना धाय के नाम पर चौराहों का नामकरण ... भगवान की हुई प्राण प्रतिष्ठा मंदिर का हुआ लोकार्पण, धूमधाम से वेदी पर विराजमान हुए भगवान पारसनाथ जी सिवनीमालवा: SDM से न्यायालय ने अवमानना के लिए मांगा स्पष्टीकरण ! एसडीएम सरोज परिहार पर न्यायालय के अ...

कांग्रेस के पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी पीएम मोदी की सभा में होंगे भाजपा में शामिल

के के यदुवंशी पत्रकार,

सिवनी मालवा। कांग्रेस के पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी पिपरिया में होने वाली प्रधानमंत्री की सभा में भाजपा में शामिल होंगे। ओमप्रकाश रघुवंशी 1985 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से विधायक बने थे। ओमप्रकाश रघुवंशी, पूर्व मंत्री और अनुशासन समिति के अध्यक्ष हजारी लाल रघुवंशी जो की कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ नेता माने जाते थे उनके पुत्र है। 2023 विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ा था वही उसके बाद से ही कयास लगाए जा रहे थे की पूर्व विधायक ओमप्रकाश रघुवंशी भाजपा का दामन थाम सकते हैं।

- Install Android App -

आपको बता दें की हजारी लाल रघुवंशी सन् 1948 से सन् 1976- तक की अवधि में मंडी समिति के उपाध्यक्ष, 1970-1974 – में कुसुम महाविद्यालय सिवनी मालवा समिति के उपाध्यक्ष, मंडल एवं तहसील कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, ब्लाक जनपद पंचायत के अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष, सन् 1977- में छठवीं विधान सभा के सदस्य निर्वाचित एवं पुस्तकालय तथा प्राक्कलन समिति के सदस्य, सन् 1977-1980 – में मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, सन् 1980 में- सातवीं विधान सभा के सदस्य निर्वाचित तथा राज्यमंत्री, गृह, जेल, सिंचाई, पंचायत तथा बीस सूत्रीय कार्यक्रम विभाग रहे।

सन् 1986-1989- तक राज्य बीस सूत्रीय कार्यक्रम समिति के सदस्य रहे, सन् 1990-92 में- मध्यप्रदेश कमेटी के उपाध्यक्ष, सन् 1991 से – लगातार अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य, सन् 1993 में- दशम् विधान सभा के सदस्य निर्वाचित एवं मंत्री, लोक निर्माण, कृषि, नगरीय कल्याण एवं सहकारिता विभाग रहे, सन् 1998 में- ग्यारहवीं विधान सभा के सदस्य निर्वाचित एवं मंत्री, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, बीस सूत्र कार्यान्वयन, राजस्व, पुनर्वास, संसदीय कार्य विभाग रहे, सन् 2003 में पांचवीं बार विधान सभा सदस्य निर्वाचित, दिनांक 18 दिसंबर, 2003 से 11 दिसंबर, 2008 तक उपाध्यक्ष, मध्यप्रदेश विधान सभा के रहे थे।