ब्रेकिंग
हरदा: किसानों की सोयाबीन फसल का तत्काल सर्वे कराया जाएं: विधायक डॉक्टर दोगने रहटगांव: कलेक्टर श्री सिंह ने किया एकलव्य विद्यालय का निरीक्षण  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 सितंबर 2024 का राशिफल, आज इन चार राशि वालो पर होगी अचानक होगा धन लाभ, ... फौजी ने महिला को ब्लैकमेल कर होटल बुलाया फिर दुष्कर्म प्रायवेट पार्ट में गिलास डाला, मांगे 40-50 हजा... खंडवा: ककस एवं निगम का संयुक्त प्रयास, श्रीगणेश पांडालों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का द... मकड़ाई: मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने विधायक अभिजीत शाह के पिताजी अजय शाह जी के न... नवरात्रि कब से शुरू होगी माँ दुर्गा किस पर सवार होकर आ रही ! नवरात्रि 3 से 11अक्टूबर तक रहेगी 12 अक्... खंडवा: डॉक्टर के साथ मारपीट करने वाले दोषियों पर की जाए कार्रवाई-शिवसेना नवभारत साक्षरता कार्यक्रम: सामाजिक चेतना केन्द्रों का संचालन 22 सितंबर को असाक्षरों की होने वाली है... हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने टिमरनी क्षेत्र के ग्रामों का दौरा किया !   स्कूल, छात्रावास, अस्पताल और ...

कालाष्टमी : मानव जीवन के समस्त भय को दूर करते है, भगवान काल भैरव

फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 3 मार्च 2024 को सुबह 08.44 बजे शुरू होगी और 4 मार्च 2024 को सुबह 08.49 बजे खत्म होगी।

- Install Android App -

भगवान भैरव की साधना आराधना से जीवन का भय दूर होता है। भैरव का अर्थ ही है जो भय का दूर करें मतलब भय को हरे वही भैरव। भगवान भैरव को भगवान का शिव का ही रुप माना जाता है। हर माह की कृष्णपक्ष की अष्टमी को भगवान भैरव का विशेष पूजन किया जाता है। वर्ष 2024 के फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 3 मार्च 2024 को सुबह 08.44 बजे शुरू होगी और 4 मार्च 2024 को सुबह 08.49 बजे खत्म होगी।इस दौरान भगवान काल भैरव की आराधना करने से व्यक्ति को जीवन में कभी दुखों का सामना नहीं करना पड़ता है।
हिंदू पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह चल रहा है, और इस माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालाष्टमी मनाई जाती है। पौराणिक मान्यता है कि कालाष्टमी पर भगवान काल भैरव की पूजा करने से अकाल मृत्यु का भय खत्म हो जाता है। जीवन में कई प्रकार रोग, दोष, उपरी बाधा, तांत्रिक क्रियाओं और शत्रु बाधा से मुक्ति मिलती है। हिंदू धर्म मेें अधिकांश परिवार मेें कुलदेवता कुलभैरव बटुक भैरव होते है।जिनका पूजन करना आवश्यक होता है नही तो कई प्रकार की परेशानियां इंसान को भुगतनी पड़ती है।
भगवान भैरव के पूजन में सफेद या लाल रंग के वस्त्र और फूलों का उपयोग करें। नैवेद्ध भजिए पापड़,उड़द की रोटी मिठाई आदि। तांत्रिक पूजन करने वाले अपने पूजन में काले रंग की वस्तुओं का उपयोग करते है। सामान्य गृहस्थ को सुबह शाम सरसो तिल के तेल का दिया भगवान भैरव के सम्मुख लगाना चाहिए। अपने जीवन की मनोकामना उन्हे बोलना चाहिए। भगवान भैरव की सकाम साधना की जाती है मतलब आपकी मनोकामना बोलना जरुरी है।अपनी एक मनोकामना की पूर्णता का संकल्प लेकर कालाष्टमी से अगली कालाष्टमी तक भगवान भैरव का पूजन नियमित करिए।जीवन में हर प्रकार के भय को भगवान भैरव दूर करते हैं सच्चे हृदय से उन्हें याद करें और अपने जीवन रक्षाकारक देव के रुप में स्थान दीजिए। जितना भयंकर रुप है उतने ही प्रभु दयालु है।भगवान भैरव के हर रुप में आराधना की जाती है। भगवान भैरव का सात्विक,राजसिक और तामसिक तीनों रुप में पूजन किया जाता है। सबसे ज्यादा बटुक भैरव रुप ज्यादा लोगो द्वारा पूजन किया जाता है। भैरव जी का वाहन श्वान है। इस बार की कालाष्टमी पर भगवान भैरव का पूजन कर इच्छित लाभ लें।