मकड़ाई समाचार ग्वालियर। सिटी सेंटर क्षेत्र में एसपी आफिस के पास स्थित देशी कलारी के पीछे से क्राइम ब्रांच ने एक कार को पकड़ा है। पुुलिस ने कार से पांच पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद करने के साथ दो शराब तस्कर सत्यम व मोनू उर्फ मुकुल को गिरफ्तार किया है। आरोपित कोरोना कर्फ्यू में कार से शहर में अवैध शराब की सप्लाई कर रहे थे। लाइसेंसी अंग्रेजी शराब व देशी कलारी बंद होने के कारण शहर में बड़े स्तर पर अवैध शराब बेची जा रही है। अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए आबकारी विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बाहर नहीं निकल रहे हैं। जबकि जहरीली शराब से पिछले माह ही महाराजपुरा थाना क्षेत्र में दो लोगों की जान गई थी।
क्राइम ब्रांच थाना प्रभारी पप्पू यादव ने बताया कि कुछ दिन से सूचना मिल रही थी कि कार से दो युवक शहर में अवैध शराब की सप्लाई कर रहे हैं। इस सूचना पर संदिग्ध कार को पकड़ने के लिए फिल्डिंग जमाई गई थी। रविवार की रात को सूचना मिली कि यह कार सिटी सेंटर क्षेत्र में देखी गई है। क्राइम ब्रांच की टीम ने पेट्रोलिंग शुरू की ताे सिटी सेंटर में एसपी आफिस के पास स्थित देशी कलारी के पीछे कार को पकड़ लिया। कार में सवार सत्यम शिवहरे व मोनू उर्फ मुकुल को निगरानी में ले लिया। कार की डिक्की में पुलिस को पांच पेटी अंग्रेजी शराब मिली है। पुलिस ने कार को जब्त करने के साथ दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों की कार को राजसात करने की कार्रवाई कर रही है।
30 लीटर कच्ची शराब पकड़ीः पुरानी छावनी थाना पुलिस ने रविवार की रात को स्टोन पार्क के पास से 30 लीटर कच्ची शराब के साथ जितेंद्र उर्फ बाबू पुत्र बृजमोहन निवासी गोसपुरा को पकड़ा है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर पता लगा रही है कि वह जहरीली शराब कहां से ला रहा था। पुलिस को आशंका है कि आरोपित खाली देशी शराब के क्वार्टरों में भरकर कच्ची शराब बेचता है। आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।