हरदा / टिमरनी : रबी फसलों की सिंचाई के लिए भाकिस के पदाधिकारियों ने तवा डेम पर पहुंचकर विभागीय अधिकारियों के साथ मिलकर पूजन कर हरदा एवं नर्मदापुरम जिले की तवा बांयी तट नहर में प्रारंभिक तौर पर 738 क्यूसेक पानी छोड़ा। भाकिसं के जिला जल संसाधन विभाग प्रभारी दीपचंद नवाद ने बताया कि नहर में पानी की मांग अनुसार धीरे-धीरे बढ़ाया जा रहा है। यह पानी 27 अक्टूबर को हरदा जिले की नहरों में भी दिखने लगेगा और सिंचाई का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष से लगातार ग्राम बाजानिया के पास अजनई उपनहर की टू आर माइनर से नहर पूजन किया जा रहा है।
इस दौरान तवा परियोजना के अधीक्षण यंत्री आरआर मीणा, अनुविभागीय अधिकारी एनके सूर्यवंशी, राजकुमार सोनारे, भारतीय किसान संघ के रेवाशंकर दोगने, बलबीर राजपूत, प्रेमनारायण बीड़ा, रामशंकर नवाद आदि मौजूद रहे।
खबर स्तोत्र – @पत्रिका