हरदा :- किसानों की ऊपज का दाना-दाना खरीदने का वादा कर क्षेत्र से गायब है कृषि मंत्री कमल पटेल भारी बारिश के बीच किसानों को अपनी मूंग फसल बेचने हेतु लंबी-लंबी लाइनों में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। जिससे कि उन्हें काफी असुविधा हो रही है और लगातार हो रही बारिश के कारण उनकी फसल भी बारिश में भीग रही है, किसान भाइयों को बीमा राशि भी नही मिल रही है, और कृषि मंत्री अपने ही क्षेत्र से गायब हैं और किसान परेशान। इसके अलावा हरदा के सड़क मार्गों की हालत भी काफी खराब हो रही है, सड़के गड्ढों में तब्दील हो रही है किसान भाइयों से लेकर आमजन भी काफी परेशान है और हरदा विधायक व कृषि मंत्री कमल पटेल जी झूठी घोषणाएं कर क्षेत्र से गायब है।
चौधरी मोहन गुर्जर मध्यप्रदेश के ह्र्दयस्थल हरदा के जाने माने वरिष्ठ पत्रकार है | आप सतत 15 वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी सेवायें देते आ रहे है। आपकी निष्पक्ष और निडर लेखनी को कई अवसरों पर सराहा गया है |