मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने श्रद्धालुओं से कहा कि प्रदेश में किसी भी बहन-बेटी पर कोई गलत दृष्टि डालेगा तो उसे फांसी के फंदे पर चढ़ा दिया जाएगा। हमने ऐसा कानून बनाया है। राजनीति से लेकर अन्य क्षेत्रों में महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए 50 प्रतिशत महिला आरक्षण कर दिया है।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल | करोंद में चल रही श्री शिव महापुराण कथा का बुधवार को समापन हो गया। अंतिम दिन श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कथा सुनने पहुंचे। सीहोर कुबेरेश्वर धाम के पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि अच्छे कर्मों से चेहरे पर चमक आती है। कोई क्रीम लगाने से नहीं आती। जिस तरह से हम शरीर के स्वास्थ्य की जानकारी के लिए अपने रक्त की जांच कराते हैं ठीक वैसे ही कभी-कभी अपनी भक्ति की भी जांच कर लिया करो।