Harda मंडी : कृषि उपज मण्डी पहुंचे कलेक्टर आदित्य सिंह निरीक्षण कर देखी व्यवस्थाएं , दो कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी
हरदा / कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने रविवार को हरदा स्थित कृषि उपज मण्डी पहुँच कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने सचिव कृषि उपज मण्डी श्री मोहन चौहान को निर्देशित किया कि मण्डी प्रांगण की व्यवस्थाओं की सतत् मानिटरिंग एवं मण्डी कृत्यकारियों से सतत् समन्वय हेतु फायर सुरक्षा, जल व्यवस्था, सफाई, उद्यान संधारण, हम्माल-तुलावटी समन्वय, व्यापारी समन्वय, फल-सब्जी प्रांगण आदि की व्यवस्था के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त कर दायित्व सौंपें।
मण्डी कर्मचारी कैलाश चंद्र कुशवाह एवं चंचलेश पटेल को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिये। उन्होने निर्देशित किया कि मण्डी प्रांगण में निर्मित 2 गार्डन में मण्डी के मालियों से पौधों, घास आदि की उचित कटाई, छंटाई करायें। मण्डी प्रांगण में अग्निशमन यंत्र को पर्याप्त दूरी पर लगाएं एवं फायर सेफ्टी ऑडिट करायें। कार्यालय भवन की क्षतिग्रस्त बाउण्ड्री वॉल को डिस्मेंटल कराते हुये नवीन बाउण्ड्री वॉल का निर्माण कराएं तथा मण्डी प्रांगण में शॉपकम गोदाम क्रमांक 19 के बाजू में क्षतिग्रस्त बाउण्ड्रीवाल की मरम्मत कराएं।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने सचिव कृषि उपज मण्डी श्री चौहान को निर्देश दिये कि मण्डी प्रांगण में प्याऊ एवं पास ही निर्मित शौचालय के पानी के उचित निस्तारण हेतु विभागीय प्रक्रिया अनुसार ओपन अथवा भूमिगत नाली निर्माण करायें तथा प्याऊ के सामने की उखड़ी हुयी टाइल्स व्यवस्थित करायें।
मण्डी प्रांगण में निर्मित श्यामा प्रसाद मुखर्जी उद्यान एवं केन्टीन में निर्मित क्यारियों में वृक्षारोपण करायें। मण्डी प्रांगण में निर्मित उद्यान, तौलकांटा एवं अन्य आवष्यक संरचनाओं में आवष्यक रंगरोगन करायें। मण्डी प्रांगण में प्याऊ, शौचालय एवं अन्य स्थलों पर साफ सफाई करायें। उन्होने निर्देशित किया कि मण्डी के कार्यालय भवन में आवष्यक मरम्मत व पुताई करायें।