कृषि मंत्री के गृह जिले में किसान ने की आत्म हत्या : मोहन बिश्नोई कांग्रेस ने मृतक के परिवार को मदद देने का उठाया बीड़ा!
हरदा । मप्र में भाजपा के किसानपुत्र मुख्यमंत्री और कॄषिमंत्री होने के बावजूद एक किसान द्वारा साहूकारों के कर्ज के कारण आत्महत्या मामले ने मप्र सरकार की नीतियों और उनके अमलीजामा पहनाने के खोखले दावों पर पानी फेरने जैसा लगता है।
कॄषिमंत्री कमल पटेल के गृहजिले में मृतक और पीड़ित परिवार को लेकर पार्टी की खामोशी ने अन्य कर्ज़पीडित कृषक परिवारों के माथे पे चिन्ता की लकीरें पैदा कर दी हैं।
इन हालात को देखते हुए कांग्रेस ने पहल कर पीड़ित परिवार जनों के बीच बैठकर उनको सांत्वना देने के साथ मदद देने और मदद दिलवाने का बीड़ा उठाया है।
कांग्रेसजनों ने जाने पीड़ित परिवार के हाल –
डगावां शंकर ग्राम के कर्ज़पीडित किसान द्वारा जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने के मामले के बाद कांग्रेस पार्टी ने परिजनों से मुलाकात कर उनको ढांढ़स बंधाया। कांग्रेस ने अपनी तरफ से और शासन प्रशासन से आर्थिक मदद दिलवाने की बात कही।
आज राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री रविशंकर शर्मा किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहन बिश्नोई संजय अग्रवाल राकेश पटेल तुलसीराम पटेल ने मृतक किसान राजेश पिता लक्ष्मीनारायण करोड़े के घर पहुंच कर शोक संवेदना व्यक्त की एवं उनके परिवार जनो से चर्चा की किसान राजेश करोड़े के दो बेटे है । बड़ा बेटा वीरेंद्र कालेज मे पढ़ाई करता है और छोटा बेटा स्कुल मे । बड़े बेटे ने सारा घटना क्रम बताया बड़े बेटे का कहना है की हमारे पास 10 एकड़ जमीन थी वो सारी साहूकारों का कर्ज चुकाने मे बिक चुकी है अब मेरे पिता जी के पास साहूकारों को पैसे देने के लिए कुछ भी नहीं बचा था साहूकारों को जो कर्ज लिया था। उसका डबल पैसा देने के बाद भी साहूकार उनसे बड़ी राशि मांग रहे थे। कि हमारा तो अभी इतना रुपया बाकी है। दो साहूकार तो हमारे घर मे ताला लगाने भी आए थे। ऐसी बातों से तंग आ कर मेरे पिता जी ने सल्फास की गोली खाकर आत्महत्या कर ली । आत्महत्या के पहले मृतक किसान ने वीडिओ बनाया था कुछ साहूकारों के नाम भी लिखकर दिए थे। वो सारे सबूत पुलिस को दे दिए है। मृतक का मोबाईल भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत टाले ने कहा बहुत ही दुःखद घटना है। इसको लेकर हम पुलिस अधीक्षक से मिलेंगे और जो भी दोषी है उस पर कार्यवाही होना चाहिए। किसान कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहन बिश्नोई और किसान कांग्रेस प्रदेश महामंत्री रविशंकर शर्मा ने कहा है किसान कांग्रेस मृतक किसान परिवार के साथ है हम किसान के परिवार को न्याय मिले । इसके लिए हम उनके हर सुख दुःख मे उनके साथ है और किसान परिवार को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता किसान कांग्रेस देगी और जिला कलेक्टर से मिल कर भी शासन से जो भी सहायता मिलती है उसको दिलवाने का प्रयास करेंगे। सरकार को भी मृतक परिवार को कम से कम 10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता देना चाहिए ये मांग भी हम करेंगे और आगे उस मृतक किसान के परिवार को कोई परेशान नहीं करें इसके लिए प्रशासन को उनकी सुरक्षा मुहैया कराना चाहिए।