कृषि मंत्री के प्रयासों से अब हरदा जिला अस्पताल की लैब भोपाल स्तर पर पहुंची ।सीआरपी,कोविड प्रोफाइल,बायो वाली सभी जांच होगी फ्री ।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने दी जिले को एक नई सौगात
CRP गंभीर है कि सामान्य एक घंटे में पता लगेगा।
सवा करोड़ की लागत से हरदा जिला अस्पताल में लगी हाई टेक बायो एनालाइजर मशीन।
कृषि मंत्री के प्रयासों से अब हरदा जिला अस्पताल की लैब भोपाल स्तर पर पहुंची ।
- हरदा जिला अस्पताल मे अब फ्री मैं हो सकेगी कोरोना ब्लड सैंपल वाली जांच, सीआरपी,कोविड प्रोफाइल,बायो वाली सभी जांच होगी फ्री ।
हरदा जिला अस्पताल को 50 नए ऑक्सीजन बेड की सौगात।
मकड़ाई समाचार हरदा / हरदा जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में दिन प्रतिदिन नई सुविधाएं जुड़ रही है। कृषि मंत्री कमल पटेल के अथक प्रयासों से जिला अस्पताल की तस्वीर अब पूरी तरह बदल गई है।
कोविड मरीजों के लिए जहां हरदा में पांच कोविड हस्पताल पूरी क्षमता के साथ काम कर रहे है।
बुधवार 5 मई को आज हरदा जिला अस्पताल में 1 करोड़ की लागत से आयी खून की जांच की “बायो एनालाइजर” मशीन का वर्चुअल शुभारंभ प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल जी पटेल द्वारा किया गया। इस मशीन की मदद से 17 प्रकार की खून की जांच जी जाएगी। 1 घंटे में लगभग 80 सैम्पल्स की जांच की जा सकती है। जिसमें फुली आटोमेटिक बायो सिस्टम ऐनेलाइजर इसमें बायो केमेस्ट्री से संबंधित सभी टेस्ट किये जाएगे जैसे किडनी फंक्षन टेस्ट, लीवर फंक्षन टेस्ट, लिक्विट प्रोफाइल, सोडियम, पोटेषियम, क्लोराइड, एल.डी.एच., थैरेटीन, सीआरपी, आरए फेक्टर,, कैल्षियम, लाइपेज, सीपीसीएमबी, युरिक एसिड, एएसओ इत्यादि की जांच की जावेगी, फाइवपार्ट सेल कांउटर मषीन से सीबीसी की कम्पलीट जांच की जावेगी, फोगोलेषन प्रोफाइल मषीन से- डी डायमर(खून में किसी भी प्रकार के क्लांटिंग की जांच की जावेगी), डी-10 एचबीए1सी मषीन से शुगर एवरेज लेबल एचबी इलेक्ट्रोफारेसिस से संबंधित जांच की जावेगी, टोटल हार्मोन एनालाइजर मषीन जिससे- टीएसएच, टी-3, टी-4, प्रोलेक्टिंग, बीटा एससीजी, विटामिन बी-12, डी-3 सीए-125, आईएलजी, पीएसए, पीसीटी, प्रोफाइल की जांच की जावेगी, यूरेन एनालाइजर में यूरेन से संबंधित जांचे की जावेगी ये सभी जांचे अब जिला चिकित्सालय में निःषुल्क की जावेगी जिन जांचो की बाहर लगभग कीमत 3000 होती है। यही नही जिला अस्पताल में 50 नए ऑक्सीजन बेड बढ़ाने की अनुमति भी आज मिल गई है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, स्वास्थ मंत्री प्रभुराम चौधरी का इस अवसर पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने आभार माना।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने टिमरनी और हरदा विधानसभा क्षेत्र के लिए दो समन्वय समितियों के गठन की घोषणा की है। ये दोनों समितियां कोविड संक्रमण की रोकथाम, ऑक्सीजन की आपूर्ति, रेमेडिसिवर इंजेक्शन, कोविड केयर सेंटरों का गठन और गांव स्तर पर सुरक्षा समितियों के गठन का कार्य देखेंगी और शासन की एजेंसियों के साथ बेहतर तालमेल बना कर जनता को लाभ मिले ये सुनिश्चित करेगी। टिमरनी विधान सभा के विधायक संजय शाह टिमरनी की समिति के अध्यक्ष होंगे, वही हरदा विधानसभा की समिति के अध्यक्ष वर्तमान नपा अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र जैन इसकी अगुआई करेंगे।
बायो एनालाइजर मशीन का लोकार्पण करते हुए मंत्री पटेल ने लोगो से अपील की है कि इस मशीन के उपयोग का पर्याप्त प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सके।
कृषि मंत्री पटेल ने लोगो से अपील की है कि संक्रमण की चेन तोड़ने के लिये घर पर रहें” मास्क लगाए, और नियमो का पालन करें।
सांसद बैतूल श्री दुर्गा दास उइके ने कहां की मंत्री श्री कमल पटेल के प्रयासों द्वारा ही आज जिले को राज्य स्तरीय सुविधा प्राप्त हुई है। इसके लिए उन्होंने मंत्री श्री पटेल की प्रशंसा की।
सिविल सर्जन डाॅ. शिरीष रघुवंशी ने बताया कि अब बिना सीटी स्केन करे सीआरपी/सीपीबी की जांच कर मरीज की गंभीरता का पता चल जाएगा जिससे उसका तुरंत में उपचार शुरू कर दिया जावेगा। उक्त मषीन में एक बार में एक साथ 80 सैम्पल की जांच की जा सकती है।
वर्तमान में कोविड संक्रमण के मरीजो की संख्या बढती जा रही है। जिसके चलते हुये कोरोना के सैम्पल की आरटीपीआर रिपोर्ट दो से तीन दिन में प्राप्त होती है। अब सभी बुखार से या सर्दी जुकाम से पीडित व्यक्तियों का सीआरपी/सीपीबी कराकर पता चल जाएगा कि कोरोना का कितना इंफेक्शन है जिससे कि पीडित मरीज को तत्काल उपचारित किया जा सकेगा।