ब्रेकिंग
जल जीवन मिशन की सभी पेयजल योजनाएं 30 अप्रैल तक पूर्ण करें,  समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने वाली... कौन बना रहा है सड़क?? नगर पालिका, पंचायत, नहर विभाग को नहीं मालूम , विभागों सहित नागरिकों को भी जानका... MP BIG NEWS: देवास पुलिस ने किया जुए के अड्डे का पर्दाफाश, देवास हरदा सीहोर के 10 जुआरी गिरफ्तार, ₹ ... बातें हरदे की ... दाजी -बदामी संग व्यापारी ने CM हेल्पलाइन पर की शिकायत,महिला ने मेरी निजी भूमि पर टपरी बनाकर किया जबरन कब्जा सिराली: नरवाई जलाने के मामले में हल्का पटवारी की रिपोर्ट पर आदिवासी किसान पर एफआईआर दर्ज हंडिया स्वच्छता के नाम पर हजारों रुपए प्रतिमाह निकल रहे कागजों पर इधर गंदगी कीचड़ का लगा हुआ अंबार, ... भारतीय किसान यूनियन का अनोखा प्रदर्शन: भैंस पर 'मध्यप्रदेश सरकार' लिखकर बजाई पुंगी पिपल्या सिराली: अविश्वास प्रस्ताव खारिज , सरपंच समर्थकों ने जुलूस निकाला। महिला सरपंच ममता बल्लभ दा... Big Breaking News mp: तूफान गाड़ी तूफान की तरह 10 फिट गहरी खाई में गिरी 6 की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर घा...

कृषि मंत्री के रिश्तेदार के घर से बरामद हुआ अवैध शराब का जखीरा  – आरके दोगने, मंत्रीजी के घर तो नहीं पकड़ाई ना, अब जो करेगा वो भरेगा – मंत्रीपुत्र संदीप पटेल

हरदा : जिले में अवैध शराब के जखीरे पकड़ाने पर कांग्रेस के विधायक पद उम्मीदवार आरके दोगने ने  कहा कि ये मंत्रीजी के पीए का गृहग्राम है। जखीरा उनके रिश्तेदार के घर से बरामद हुआ है।

इधर, मंत्री पुत्र, युवा भाजपा नेता संदीप पटेल ने विपक्ष के आरोप पे पलटवार करते हुए कहा कि  मंत्री जी के घर तो नहीं पकड़ाई। वैसे तो पूरा जिला ही मंत्री जी का घर है।  लेकिन जो गलत करेगा वो भरेगा, प्रशासन कार्यवाही करेगा।

चुनाव के दौरान पैसा और शराब बंटने की बात आश्चर्यजनक नहीं है।  अब जबकि 17 नवम्बर को मतदान होना है । ग्रामीण मतदाता को लुभाने के लिए  रात अंधेरे चोरी छिपे ये रसद पहुंचाई जाती है। प्रशासन की मुस्तैद ड्यूटी देखिए कि उन्होंने मुखबिर की सूचना पर ग्राम सोनतलाई  में आरोपी के घर से अवैध शराब का ये जखीरा बरामद किया है | कांग्रेस के विधायक पद उम्मीदवार आरके दोगने  प्रशासन की मुस्तैदी पे सवाल करते कहते हैं कि ये जखीरा सोनतलाई तक पहुंचा कैसे ? प्रशासन कार्रवाई कर रहा अच्छी बात है। दोगने ने कहा कि कॄषिमंत्री के रिश्तेदार हैं। मंत्री जी के पीए का गृहग्राम सोनतलाई है।

आरके दोगने से यह पूछे जाने पर कि क्या आपकी पार्टी (कांग्रेस) भी ऐसे (शराब व पैसे बांटने वाले) चुनावी हथकंडे अपनाएगी ? उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि चुनाव साफ व स्वच्छ हो। हम ऐसे कामों से बचेंगे और जनता के बीच चुनावी वचन पत्र व स्थानीय मुद्दों को लेकर अपनी बात रखेंगे।

- Install Android App -

क्या है मामला –

हंडिया : पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया के निर्देशन पर आगामी चुनाव-2023 को दृष्टिगत रखते हुये अवैध मादक पदार्थ एवं गुंडा बदमाशों की धरपकड़ हेतु समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी को मुखबिर तंत्र विकसित करने के लिये निर्देश दिये गये थे।

इसी तारतम्य में अनुविभागीय अधिकारी हंडिया श्रीमति अर्चना शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी हंडिया उप निरीक्षक अनिल गुर्जर के निर्देशन में टीम गठीत कर थाना क्षेत्र थाना इंडिया के अन्तर्गत दिनाँक 29/10/23 को मुखबीर व्दारा सूचना प्राप्त हुई कि मिश्रीलाल पिता हेमराज जाट उम्र 55 साल एवं सूरज जाट निवासी सोनतलाई घर के पीछे अवैध शराब छुपा कर रखे हुये हैं।

मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई आरोपी मिश्रीलाल के कब्जे 9 कार्टुन देशी प्लेन मदिरा, देशी मसाला, पावर 10000 केन बीयर तथा पावर कुल बीयर बाटल, ब्लुवीप, मेकडाल नंबर विस्की शराब कुत लीटर 85,300 लीटर किमती 30,108 रूपये की जप्त किया गया एंव एक आरोपी फरार हैं पुलिस ने थाना हंडिया में अप क्र० 349/23 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया है।

उक्त संबंध में आरोपी से शराब कहा से लाया गया जिसके संबंध में पूछताछ की जा रहीं हैं आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।