मकड़ाई समाचार हरदा। प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने सोमवार को उप संचालक कृषि कार्यालय में किसानों को ग्रीष्मकालीन मूंग बीज की मिनीकिट का वितरण किया। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के अंतर्गत हरदा विकास खंड में रहने वाले 44 लघु एवम सीमांत तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के किसानों को चार चार किलो के मूंग के बीज मिनिकिट के पैक निःशुल्क बांटे गए। उप संचालक कृषि श्री एमपीएस चंद्रावत ने बताया कि बीज मिनी किट वितरण का प्रमुख उद्देश्य यह है कि कृषक आगामी वर्ष हेतु अपना बीज तैयार कर लेवे।
कृषि मंत्री श्री पटेल ने इस अवसर पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार किसानों की सरकार है । सरकार किसानों की आय दुगुनी करने को लेकर हर संभव मदद कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सही शिवराज सरकार किसानों के उत्थान के लिए समर्पित है।
उपसंचालक कृषि श्री एमपीएस चंद्रावत ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन अंतर्गत किसानों को मूंग बीज के चार चार किलो की निःशुल्क किट वितरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले के तीनों ब्लाक में एक एक हजार लघु एवं सीमांत किसानों को किट वितरित की जा रही हैं। श्री चन्द्रावत ने बताया कि रविवार को टिमरनी विधायक संजय शाह एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा ने 140 लघु एवं सीमांत किसानों को निःशुल्क किट वितरित की।