हरदा / कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय परिसर से कचरा कलेक्शन वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री राम कुमार शर्मा सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि बैटरी चलित यह वाहन ग्रामीण क्षेत्र में कचरा कलेक्शन करेगा। इस वाहन में गीला व सूखा कचरा अलग-अलग संग्रहण करने की व्यवस्था है।
ब्रेकिंग