हरदा / कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने गुरूवार शाम को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होने कहा कि जो निर्माण कार्य स्वीकृत हो चुके है लेकिन निर्माण अभी शुरू नहीं हुआ है, उनका निर्माण कार्य तत्काल शुरू किया जाए। साथ ही जो कार्य पूर्ण हो चुके है, उनका लोकार्पण तत्काल कराया जाए ताकि नागरिकगण उनका उपयोग कर सके।
उन्होने कहा कि गत वर्षों में प्रदेश में और हरदा जिले में विकास कार्य बड़ी संख्या में हुए है, जिनसे नागरिकों का जीवन आसान हुआ है। कृषि मंत्री श्री पटेल ने हरदा जिले के अधिकारियों की टीम की सराहना की और कहा कि जिला प्रशासन की अच्छी टीम के कारण ही हरदा में विकास कार्य तेजी से हो रहे है। बैठक में कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शनसिंह गेहलोत, वनमण्डलाधिकारी श्री अनिल चौपड़ा, जिला पंचायत के सीईओ श्री रोहित सिसोनिया, अपर कलेक्टर डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।