कृषि मंत्री श्री पटेल 1 अप्रैल को ग्रामीण क्षेत्र का करेंगे दौरा, विकास कार्यो के भूमि पूजन व लोकार्पण कार्यक्रमों में होंगे शामिल
मकड़ाई समाचार हरदा। कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री श्री कमल पटेल 1 अप्रैल को हरदा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे तथा इस दौरान ग्रामीण सड़कों के निर्माण कार्यो का भूमि पूजन कर शुभारम्भ करेंगे व जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजनाओं का भूमि पूजन व लोकार्पण करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कृषि मंत्री श्री पटेल 1 अप्रैल को प्रातः 10 बजे कांकरिया से बारंगा सड़क मार्ग के निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर शुभारम्भ करेंगे। इसके बाद दोपहर 11 बजे ग्राम धनवाड़ा में वेयरहाउस के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। कृषि मंत्री श्री पटेल दोपहर 12ः15 बजे ग्राम देवपुर व 1 बजे ग्राम नगावामाल में किसानों से चर्चा करेंगे। इसके बाद दोपहर 1ः30 बजे ग्राम पाहनपाट में निर्माण कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन करेंगे। कृषि मंत्री श्री पटेल दोपहर 2ः30 बजे ग्राम चौकड़ी में नल जल योजना का लोकार्पण करेंगे व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क के तहत निर्मित होने वाली चौकड़ी से लोध्याखेड़ी सड़क के निर्माण का भूमि पूजन करेंगे। कृषि मंत्री श्री पटेल दोपहर 3ः30 बजे ग्राम पोखरनी में नल जल योजना का शुभारम्भ करेंगे। इसके बाद शाम 4ः30 बजे ग्राम चारूवा रोड़ पड़वा में चना खरीदी केन्द्र का शुभारम्भ तथा शाम 5ः30 बजे चारूवा से जूनापानी मार्ग निर्माण का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे ग्राम हरिपूरा की गौशाला में कक्ष निर्माण के लिये भूमि पूजन करेंगे।