रोजगार दिवस कार्यक्रम में भी होंगे शामिल
मकड़ाई समाचार हरदा। कृषि विकास एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल 30 मार्च बुधवार को हरदा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कृषि मंत्री श्री पटेल प्रातः 9 बजे ग्राम अबगांवकलां से भैरोपुर मार्ग निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद प्रातः 10 बजे ग्राम हण्डिया में हंडिया राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 59 ए से अबगांवखुर्द मार्ग निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। कृषि मंत्री श्री पटेल प्रातः 11 बजे ग्राम भमोरी में नल जल योजना का लोकार्पण करेंगे तथा ग्राम पंचायत भवन की बाउंड्रीबॉल का लोकार्पण व तालाब गहरीकरण कार्य का भूमिपूजन कर शुभारम्भ करेंगे। कृषि मंत्री श्री पटेल प्रातः 11ः30 बजे ग्राम गजाखेड़ी में किसानों से चर्चा कर ग्राम खेड़ीनीमा में नल जल योजना का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद दोपहर 12ः45 बजे कृषि मंत्री श्री पटेल ग्राम कुंजरगाँव-लोक निर्माण विभाग हरदा – कोलीपुरा टप्पर से कुंजरगांव मार्ग निर्माण का भूमि पूजन करेंगे। कृषि मंत्री श्री पटेल दोपहर 1 बजे ग्राम रिजगांव में किसानों से चर्चा कर दोपहर 1ः30 बजे ग्राम भैरोपुर में मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित ग्राम अबगांवकलां से भैरोपुर मार्ग निर्माण का भूमिपूजन करेंगे। इसके बाद अबगांवखुद व भुन्नास का दौरा कर अपरान्ह 4 बजे शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में आयोजित रोजगार दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।