कोरोना की तीसरी लहर को आमंत्रण दे रहे लोग, हाट बाजार में नहीं हो रहा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क लगाना भी भूले लोग
सुमित खत्री
मकड़ाई समाचार हंडिया।कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए सरकार एवं जिला प्रशासन लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है।वहीं क्षेत्र में सोशल डिस्टेंस का पालन करने व मास्क लगाने के प्रति लोग लापरवाह हो गए हैं।हंडिया में गुरुवार को राखी के त्यौहारा बाजार साप्ताहिक हाट बाजार में आए सैकड़ों लोग बिना मास्क के तथा सोशल डिस्टेंस का पालन किए बिना घूम रहे थे।लेकिन ग्राम पंचायत व स्थानीय प्रशासन द्वारा कोविड गाइडलाइंस का पालन करवाने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा था।
भाजपा नेता प्रफुल्ल कुमार अग्रिहोत्री ने बताया कि स्थानीय पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी भी कोरोना गाइडलाइन का पालन करवाने के प्रति जागरूक नहीं हैं। जिस वजह से क्षेत्र में कोरोना की तीसरी लहर आने की संभावना बनी हुई है।
दरअसल हंडिया तहसील मुख्यालय पर गुरुवार को साप्ताहिक हाट बाजार में कोरोना से बेख़ौफ़ भारी भीड़ उमड़ पड़ी,जहां कोरोना प्रोटोकॉल का जमकर उल्लंघन किया गया,भीड़ में लोगों ने न मास्क लगाए न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया,कोरोना की तीसरी लहर को दावत देती इस भीड़ में एक दूसरे से सटकर लोग सब्जी भाजी व रक्षा बंधन सहित अन्य सामग्री की खरीददारी में लगे रहे,अधिकांश सब्जी विक्रेता व क्रेता फेस मास्क में नहीं थे। शाररिक दूरी के पालन का तो नाम मात्र भी लोग पालन नहीं कर रहे थे,इन सबको देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि प्रशासन की लापरवाही और लोगो की भीड़ तीसरी लहर को बुलावा जरूर दे सकती है,