हरदा । आज दोपहर 12.30 बजे मानसरोवर होटल में पूर्व नपाध्यक्ष सुरेंद्र जैन ने पत्रकारों की बैठक बुलाई है । मालूम हो, सुरेंद्र जैन ने भाजपा से विधायकी पद हेतु अपनी दावेदारी जताई थी। हालांकि उनको टिकिट नहीं मिली। इससे पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उनके कमलनाथ से मिलने की अटकलों की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। खुलकर बात सामने न आने के कारण और जैन द्वारा खंडन करने पर ये खबर वहीं दब गई थी। सुरेंद्र जैन के कांग्रेस ज्वाइन करने, निर्दलीय चुनाव लड़ने की अटकलें लगातार चर्चा में रही हैं।
आज जबकि सुरेंद्र जैन प्रेस कांफ्रेंस ले रहे हैं तो यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आखिर वे क्या सियासी धमाका करने जा रहे हैं। बहरहाल, पीसी होने तक सबको इंतजार करना होगा।