मकड़़ाई एक्सप्रेस 24 नई दिल्ली : मीडिया सूत्र से पड़ोसी देश पाकिस्तान की जानकारी मिल रही है। पाकिस्तान के आर्थिक एवं राजनीति हालात बद से बदतर होते जा रहे है।जहां एक ओर आर्थिक तंगी से जनता जूझ रही है तो दूसरी ओर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान को पाक सेना ने नजरबंद कर रखा है।लोगो को यह मानना हैे कि अगले किसी भी पल इमरान को फासी दी जा सकती है।
9 मई की हिंसा के आरोपियों पर पाकिस्तान की सेना ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिसमें उसका अगला टारगेट पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान हैं। अब इमरान का बचना मुश्किल लग रहा हैं उनके सभी वफादार साथी एक एक कर उनसे दूर कर दिए गए है अब वो अपने ही घर में नजरबंद है। सेना ने उनके घर को चारोे ओर से घेर रखा है।
सेना की ओर से एक प्रेस रिलीज के जरिए स्पष्ट कर दिया गया है कि 9 मई के हिंसक विरोध के आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। चीफ ऑफ आर्मी स्टॉफ असीम मुनीर की अध्यक्षता में हुई फॉर्मेशन कमांडर्स की पहली बैठक के बाद पाक सेना की मीडिया विंग की ओर से जारी किए गए इस बयान को पाकिस्तान की सेना की आम राय मानी जा रही है। सेना मुख्यालय रावलपिंडी में बुधवार को हुई इस बैठक में सभी कोर कमांडर, प्रिंसिपल स्टाफ ऑफिसर और सेना के सभी फॉर्मेशन कमांडर शामिल हुए। पाक मीडिया के अनुसार इस बयान में भले ही यह स्पष्ट नहीं कहा गया हो, लेकिन आशय यही है कि 9 मई को सैन्य और सत्ता प्रतिष्ठानों पर हमले के आरोपियों को न तो भूलेंगे और न ही माफ करेंगे। पाक सेना का ये बयान पूर्व के बयानों से इस मायनों में अलग था