मकड़ाई एक्सप्रेस 24 जशपुर। क्रिकेट के स्टंप से हमला कर युवक को घायल करने के मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। मामला, जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बस स्टेण्ड की है।
मिली जानकारी के अनुसार स्टंप से हमले की शिकायत पुलिस से की गई । यह घटना दिनांक 10 जून की रात है हमले में घायल आदर्श ताम्रकार अपने साथियों के साथ,पान दुकान में खड़े हो कर बातचीत कर रहा था। इसी दौरान आरोप शाकिब आलम,बगल में स्थित शू दुकान से हाथ में क्रिकेट स्टंप लेकर,निकला और आदर्श के सिर पर ताबड़तोड हमला कर दिया। इस दौरान आरोपित ने घायल को गंदी – गंदी गालियां देते हुए,जान से मारने की धमकी भी देने लगा।
घटना स्थल के आसपास लोग बीच बचाव को पहुंचे इस बाद मौजूद लोगों ने ही घायल आदर्श ताम्रकार को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित शाकिब आलम के खिलाफ धारा 294,506 और 323 के अंर्तगत अपराध दर्ज कर लिया है।