ब्रेकिंग
हंडिया: आँगन मे खेल रही डेढ़ वर्षीय मासूम बेटी की बाल्टी मे डूबने से हुई मौत। देवास: लापता महिला व उसकी तीन साल की बेटी का शव कुएं में मिला, हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुट... खातेगांव मे 21 सितंबर शनिवार को सुबह 7 से 11 बजे तक मेंटेनेंस कार्य हेतु विद्युत सप्लाई बंद रहेगी हरदा: किसान न्याय यात्रा एवं ट्रैक्टर रैली मे आज शामिल होंगे जीतू पटवारी Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 सितम्बर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे दीपगांव में स्वास्थ्य विभाग ने केम्प लगाया, जांच कर उचित उपचार दिया रहटगांव: 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला के ऊपर मकान की दीवार गिरी हुई मौत देवास में दसवीं पास, फर्जी सेक्स स्पेशलिस्ट का पर्दाफाश हरदा: नगर में व्याप्त अतिक्रमण की समस्या पर नियंत्रण हेतु नपा उपाध्यक्ष को ज्ञापन दिया। Big news छिपाबड़: रोहित चौहान हत्याकांड , करणी सेना, राजपुत समाज ने किया थाने का घेराव , छिपाबड़ महा...

खंडवा: आज से शुरू हुआ हर घर तिरंगा अभियान, साथ ही गौरीकुंज में आयोजित हुआ रक्षाबंधन एवं स्व सहायता समूह सम्मेलन

खंडवा। 10 अगस्त से 14 अगस्त तक मनाया जाने वाला हर घर तिरंगा अभियान आज से निगम परिसर से तिरंगा रैली के साथ प्रारंभ हुआ। महापौर श्री मति अमृता अमर यादव के नेतृत्व में यातायात के नियमों का ध्यान रखते हुए वाहन रैली भी निकाली गई जो मोहनलाल प्राथमिक शाला से निकलने वाली बच्चों की रैली में शामिल हो गई।

और दोनों रैली गौरीकुंज सभागृह पहुंची। जहां लाडली बहना योजना की मासिक किश्त वितरण,स्वसहायता समूह सम्मेलन एवं रक्षाबंधन समारोह जैसे अन्य कार्यक्रम आयोजित होना प्रस्तावित थे।

गौरिकुंज में कार्यक्रम की शुरुआत विभिन्न विद्यालयों एवं ब्लाइंड आश्रम के बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई। इसके बाद अतिथियों द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर मंच पर उपस्थित सभी जन प्रतिनिधियों का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया।

- Install Android App -

आज प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव गौरीकुंज में उपस्थित सभी लाडली बहनों के साथ लाइव प्रसारण के जरिए जुड़े एवं उन्होंने प्रदेश की 1.29 करोड़ लाडली बहनों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से 1897 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर किए। इस बार मासिक किश्त 1250 की जगह 1500 रूपए दी गई , प्रदेश की प्रत्येक लाडली बहना को 250 रूपए शगुन रक्षाबंधन के अवसर पर भेंट की गई।

सीएम ने कहा कि बहनों और भाई के बीच का रिश्ता अटूट है। ऐसा लग रहा मानो आज ही राखी मन गई हो। लाडली बहनों के खातों में 1250 रुपए के साथ रक्षा बंधन से पहले 250 रुपए अतिरिक्त दिए गए हैं।

साथ ही उज्ज्वला योजना महिलाओं के नाम के सिंगल कनेक्शन के लिए 450 रुपए की राशि भी आज ही डाली गई है।

आज के कार्यक्रम में महापौर श्रीमती यादव के अतिरिक्त , बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री सेवादास पटेल,श्री सुनील जैन, एमआईसी सदस्य श्री आशीष चटकेले, श्री दीना पवार, श्री सोमनाथ काले, श्री अनिल वर्मा, श्री श्री दिनेश पालीवाल, श्री राजेश तिवारी, श्री हरीश कोटवाले खंडवा कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह, उपसचिव नगरीय प्रशासन श्री आर के कार्तिकेय,आयुक्त श्री नीलेश दुबे, उपायुक्त श्री एस आर सिटोले एवं प्रदीप जैन, स. जनसंपर्क अधिकारी गौरव खरे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।