ब्रेकिंग
हरदा: किसानों की सोयाबीन फसल का तत्काल सर्वे कराया जाएं: विधायक डॉक्टर दोगने रहटगांव: कलेक्टर श्री सिंह ने किया एकलव्य विद्यालय का निरीक्षण  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 15 सितंबर 2024 का राशिफल, आज इन चार राशि वालो पर होगी अचानक होगा धन लाभ, ... फौजी ने महिला को ब्लैकमेल कर होटल बुलाया फिर दुष्कर्म प्रायवेट पार्ट में गिलास डाला, मांगे 40-50 हजा... खंडवा: ककस एवं निगम का संयुक्त प्रयास, श्रीगणेश पांडालों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता का द... मकड़ाई: मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री श्री कमलेश्वर पटेल ने विधायक अभिजीत शाह के पिताजी अजय शाह जी के न... नवरात्रि कब से शुरू होगी माँ दुर्गा किस पर सवार होकर आ रही ! नवरात्रि 3 से 11अक्टूबर तक रहेगी 12 अक्... खंडवा: डॉक्टर के साथ मारपीट करने वाले दोषियों पर की जाए कार्रवाई-शिवसेना नवभारत साक्षरता कार्यक्रम: सामाजिक चेतना केन्द्रों का संचालन 22 सितंबर को असाक्षरों की होने वाली है... हरदा: कलेक्टर श्री सिंह ने टिमरनी क्षेत्र के ग्रामों का दौरा किया !   स्कूल, छात्रावास, अस्पताल और ...

खंडवा : ओंकारेश्वर क्षेत्र में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा का सात दिवसीय आयोजन 9 जून से, कथा आयोजक मंडल ने कलेक्टर, एसपी से व्यवस्था को लेकर की मुलाकात की।

खंडवा : भोले बाबा के परम भक्त पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा 9 जून रविवार से से भोले बाबा की तीर्थ नगरी ओम्कारेश्वर क्षेत्र में होने जा रही है। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया की 9 जून से 15 जून तक आयोजित शिव पुराण कथा की तैयारीयो को लेकर पंडित प्रदीप मिश्रा के भांजे समीर शुक्ला क्षेत्र के विधायक नारायण पटेल, खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे, सेवादास पटेल, राजेश तिवारी, अरुण सिंह मुन्ना, सुभाष खंडेलवाल, प्रवक्ता सुनील जैन, दीपक पटेल ने जिला कलेक्टर अनूप कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मनोज राय से मुलाकात कर कथा स्थल एवं व्यवस्थाओं को लेकर विचार विमर्श किया, कथा को लेकर हर बिंदु पर चर्चा की गई तेज गर्मी के साथ मौसम परिवर्तन पर भी व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा हुई, कथा मोरटक्का कोठी रोड पर आयोजित होने जा रही है, प्रतिदिन कथा का श्रवण करने लगभग 1लाख से ज्यादा श्रद्धालु प्रतिदिन पहुंचेंगे, पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा कथावाचन की शुरुआत शिव मंदिर से प्रारंभ हुई,। इस दौरान वे शिव मंदिर में साफ-सफाई करते थे. पंडित प्रदीप मिश्रा सबसे पहले सीहोर में कथावाचक के रूप में मंच संभाला. वे अपने कार्यक्रम के दौरान कहते हैं- ‘एक लोटा जल सारी समस्याओं हल साथ ही वे अपने कथा के दौरान लोगों को समस्याओं से निजात पाने के लिए पूजा उपाय बताने लगे,यहीं से उनकी प्रसिद्धि बढ़नी शुरू हुई और लोग प्रदीप मिश्रा के कथा सुनने लगे, अपनी कथा और उपायों के चलते पंडित प्रदीप मिश्रा प्रसिद्ध हो गए सुनील जैन ने बताया कि ने बताया कि पूरे देश भर में छोटे बच्चों से लेकर युवा एवं बड़े बुजुर्ग जिन्होंने भले ही साक्षात रूप से पंडित जी की कथा का श्रवण नहीं किया लेकिन सोशल मीडिया एवं टीवी के माध्यम से पंडित जी की कथा को सुनकर उनकी बातों का पालन करते हुए प्रातः काल की बेला में बच्चों से लेकर बड़े तक हाथों में लोटा लेकर शिव मंदिर की ओर जाते हुए हम देख सकते हैं, पंडित जी की कथा के माध्यम से बड़ी संख्या में महिलाएं शिव मंदिर में पूजा अर्चना करती हुई नजर आती है।

इस समय पंडित जी के सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, यूट्यूब पर लाखों श्रद्धालु फालोअर्स हैं. पंडित प्रदीप मिश्रा ने सबसे पहले सीहोर में कथावाचक के रूप में मंच संभाला, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि कई दिनों से जिला मुख्यालय खंडवा में पंडित प्रदीप मिश्रा जी की शिव पुराण कथा का प्रयास किया जा रहा है।

- Install Android App -

लेकिन योग बगैर कथा का लाभ प्राप्त नहीं होता, पंडित प्रदीप मिश्रा जी के संकल्प अनुसार उन्होंने यह निर्णय लिया है कि देश के सभी प्रसिद्ध 12 ज्योतिर्लिंगों तीर्थ क्षेत्र पर पहुंचकर भगवान शिव को शिव पुराण कथा का श्रवण करवाया जाएगा, जिसके तहत पंडित जी द्वारा ज्योतिर्लिंग काशी विश्वनाथ एवं ज्योतिर्लिंग महाकाल की नगरी उज्जैन में शिव पुराण कथा का आयोजन हो चुका है, तीसरी कथा पंडित मिश्रा जी के द्वारा तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर क्षेत्र में मां नर्मदा के तट पर 9 जून से प्रारंभ होने जा रही है जिसका लाभ खंडवा जिले के श्रद्धालुओं को प्राप्त होगा, शुक्रवार शाम को कथा संरक्षक विधायक नारायण पटेल आयोजक गणों ने कथा स्थल का अवलोकन किया, कथा संरक्षक विधायक नारायण पटेल ने बताया कि निमाड़ निमाड़ वासीयो का अहो भाग्य है कि भगवान शिव के आशीर्वाद से पंडित प्रदीप मिश्रा जी की शिव कथा श्रवण करने का लाभ हमें प्राप्त हो रहा है।

9 जून से कथा प्रारंभ होगी जिसकी तैयारियां शुरू हो चुकी है। एक-दो दिनों में अलग-अलग समितियां का गठन किया जाकर दायित्व सोंपा जाएगा ताकि कथा अच्छे से संपन्न हो। कथा स्थल अवलोकन के समय विधायक नारायण पटेल, एटीएम शिवम प्रजापति अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेंद्र तारणेकर, राजेश रघुवंशी, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।