तैराकी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने फ्रीस्टाइल स्विमिंग,फ्रीस्टाइल,ब्रेस्ट स्ट्रोक,बैक स्ट्रोक,बटर फ्लाई में दिखाया अपना हुनर
आज सुबह जीते हुए खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र और मेडल दिए जाएंगे
खंडवा– लहरों के राजा तैराकी समिति द्वारा मुस्कान मालवे की स्मृति में दो दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन गणगौर घाट पर किया गया था इस प्रतियोगिता में महिलाएं बच्चे और युवा सम्मिलित हुए,तैराकी प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन सोमवार सुबह 7:00 बजे किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि समाजसेवी रितेश गोयल रहेंगे,
बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा
इस प्रतियोगिता में काफी बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन कर स्वर्ण, रजत व कास्य पदक पर कब्जा जमाया है।
इस अवसर पर लहरों के राजा समिति के वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा ने बताया कि खेल चाहे कोई भी हो, हर खेल में मेहनत व लगन के बल पर सफलता मिलती है। खिलाड़ी को अपनी गलतियों से सबक लेते हुए भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करना चाहिए।
गणगौर घाट पर हुई प्रतियोगिता में
खिलाड़ियों ने फ्रीस्टाइल, बटरफ्लाई, बेकस्ट्रोक और पीछे की तरफ तैराकी करने पर में उम्दा प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक जीते हैं।लंबे समय के बाद तैराकी प्रतियोगिता में उतरे खिलाड़ियों के साथ ही उनके परिजनों में भी उत्साह दिखा।
तैराकी प्रतियोगिता में इन खिलाड़ियों ने लिया भाग
8-14 बालक फ़्री स्टाइल
कृष्णा रघुवंशी प्रथम,आरव द्वितीय ,
ऋषिकेश तृतीय,
बैकस्ट्रोक
कृष्णा प्रथम,काव्य द्वितीय अथर्व तृतीय
बाटरफ़्लाई
अथर्व प्रथम
*8-14 बालिका फ़्री स्टाइल*
कार्तिका प्रथम
,हरशीन द्वितीय ,भूमिका मेहना तृतीय
बटरफ़्लाई
हरशीन प्रथम,कार्तिका द्वितीय ,प्राची तृतीय बैक स्ट्रोक
कार्तिका ओर प्राची प्रथम,हरशीन द्वितीय,भूमिका तृतीय स्थान प्राप्त किया
*14-18 बालक फ्री स्टाइल*
राग दीक्षित प्रथम,तुषार द्वितीय,किश मालवे तृतीय
बटरफ़्लाई
राग प्रथम,आयुष सोनी द्वितीय
आयुष ओसवाल तृतीय
बैकस्ट्रोक
राग प्रथम,,क्रिश, द्वितीय तृतीय आयुष सोनी
*14-18 बालिका फ़्री स्टाइल*
असी सिंह सोलंकी प्रथम,फ़ातिमा सेफी द्वितीय,स्नेहा तिवारी तृतीय
बटरफ़्लाई
फ़तेमा प्रथम,असी सिंह सोलंकी द्वितीय,नकिया तृतीय
बैक स्ट्रोकअसी सिंह प्रथम स्थान पर रहे
*0-8 फ़्री स्टाइल बालक*
जातीन पवाँर प्रथम,विदित पालीं द्वितीय
0-8 फ़्री स्टाइल्ज़ बालिका
जसलींन कौर सचदेव प्रथम
0-8 बैक स्ट्रोक बालक जातीन पवाँर
बालिका जसलीन्न
इस प्रतियोगिता में निर्णायक यह रहे
प्रतियोगिता का शुभारंभ हमारे वरिष्ठ किन्तु सदा जवान रहने वाले श्री मन्नान रंगवाला (ताऊ) द्वारा किया गया निर्णायक विशाल सिंह ठाकुर, संजय शर्मा,राजकुमार सिसोदिया, युसुफ राजा, रूपाली गगंराडे, रवीश मोर्य
तैराकी प्रतियोगिता की निगरानी कैमरे से की गई, जिसमें मनीष गुप्ता,राजेश सिकलिगर,राजेश पटेल
पवन नायक, कोहोजिम अली, भरत जगताप, , रणधीर जांगिड़,अमित वैधाणी, डाक्टर प्रकाश पटेल एवं पवन चौहान ने चिकित्सा हेतु प्राथमिक चिकित्सा संसाधन के साथ उपस्थित रहें, 2 दिन हुई इस तैराकी प्रतियोगिता में कार्यक्रम का संचालन अरविंद सचदेवा ने किया