खंडवा। नगर निगम ने शहर में अतिक्रमण मूहीम चलाकर वाह वाही लूट ली। लेकिन उसके दो दिन बाद ही फिर शहर की सूरत पहले की ही तरह हो गई है। उक्त टिप्पणी करते हुए समाजसेवी गणेश भावसार ने कहा कि घंटाघर से लेकर बॉम्बे बाजार की मुख्य सड़क पर फिर अतिक्रमणकारियों का कब्जा हो गया है। घंटाघर पर तो पार्किंग की जगह पर चूने की लाइन में ठेले लग रहे हैं।
वही मधुसूदन टावर गली , बुधवार बाजार, जलेबी चौक, शिवाजी चौक, सर्राफा, कहारवाडी, इमलीपुरा, रेलवे स्टेशन रोड़ पर अतिक्रमण देखा जा सकता है । श्री भावसार ने आगे कहा कि अतिक्रमण मूहीम फिर एक बार फ्लॉप नजर होती आ रही है । पूर्व में नगर निगम ने अलग-अलग क्षेत्र में हाकर जोन बनाकर व्यवस्थित करने की कोशिश तो की थी लेकिन ब्रिज के पास दूध तलाई, भैरव तालाब की स्थिति सभी को मालूम है।